नई दिल्ली(theValleygraph.con)। सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के निदेशक तकनीकी हरीश दुहन अब साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) के नए सीएमडी होंगे। पीईएसबी पैनल ने नाम की सिफारिश की है। शनिवार की सुबह हुई बैठक में साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (अनुसूची बी) के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक के पद के लिए हरीश दुहान के नाम पर मुहर लगाई गई। 1989 से कोल इंडिया ज्वाइन करने वाले श्री दुहन ने इसी साल मार्च में निदेशक (तकनीकी एवं परिचालन), सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड के पद पर सेवाएं प्रदान कर रहे थे।
CMD की रेस में शामिल रहे कुल 11 आवेदकों का लिया गया साक्षात्कार
शनिवार 7 को सुबह 09:30 बजे कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग, भारत सरकार अंतर्गत लोक उद्यम चयन बोर्ड (Public Enterprise Selection Board) की बैठक आयोजित की गई। यह बैठक साउथ ईस्टम कोलफील्ड्स लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के पद के चयन (अनुसूची बी) के लिए आयोजित की गई। चयन बैठक में कुल 11 आवेदकों का साक्षात्कार लिया गया। साक्षात्कार में हिस्सा लेने वाले आवेदकों में एमडी अंजार आलम, निदेशक (वित्त) निदेशक (वित्त) और निदेशक (कार्मिक) अतिरिक्त प्रभार, ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड, रजनीश नारायण, निदेशक (वित्त), नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड, हरीश दुहन, निदेशक (तकनीकी एवं परिचालन), सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड, दारला सुनील कुमार, निदेशक (वित्त) – वित्त विभागाध्यक्ष, साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड, पीडी राठी, महाप्रबंधक/विभागाध्यक्ष (सुरक्षा एवं बचाव), नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड, चितरंजन कुमार, General Manager General Manager, CCL, Central Coalfields Limited, सत्यजीत ओझा, General Manager Area General Manager, Mahalaxmi Area, Mahanadi Coalfields Limited, सुरेश चंद्र सुमन, निदेशक (खनन) निदेशक (खनन) एवं निदेशक (योजना एवं परियोजनाएं) (अतिरिक्त प्रभार), एनआईसी इंडिया लिमिटेड सत्येन्द्र राय, कार्यकारी निदेशक, एनएमडीसी लिमिटेड, नवीन कुमार सिंह, मुख्य सामग्री प्रबंधक सीएमएम-II/एसईसीआर/बिलासपुर, भारतीय रेलवे भंडार सेवा प्रवीण कुमार पांडे, मुख्य महाप्रबंधक मुख्य महाप्रबंधक (नामित) ओएफसीएच, म्यूनिशंस इंडिया लिमिटेड शामिल रहे।
1989 में कोल इंडिया ज्वाइन किया, इसी साल मार्च में संभाला था CCL में निदेशक तकनीकी का पदभार
इसी साल एक मार्च 2024 को श्री हरीश दुहान ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड(CCL) में निदेशक तकनीकी का पदभार ग्रहण किया। वे 1989 में कोल इंडिया (CIL) में शामिल हुए थे और उन्हें कोयला क्षेत्र में विभिन्न पदों पर तीन दशकों से अधिक का विविध अनुभव है।
उसके पहले श्री दुहन को पिछले साल नवंबर 2023 में ही CCL के नए निदेशक तकनीक की जिम्मेदारी दी गई थी। इसके पहले वे NCL के जीएम के पद पर सेवाएं दे रहे थे। लोक उद्यम चयन बोर्ड ने इंटरव्यू के बाद उनके नाम की अनुसंशा कर रांची स्थित कोल इंडिया की सहायक कंपनी सीसीएल (CCL) के नए निदेशक (तकनीक) के पद पर चयनित किया गया था।