Oplus_131072
Video:- घुटनों से उठकर हमें सिर्फ अपने पैरों पर खड़ा होने की देर होती है, फिर खेलना तो जैसे वह आदत है जो जिंदगी के साथ ही शुरू हो जाती है। पर हममें से ज्यादातर लोग बचपन गुजरने के साथ जैसे खेलना ही भूल जाते हैं। आज इन बच्चों के साथ बच्चा बन मैदान में उतरे उनके माता पिता की उन्मुक्त खुशी यहां मौजूद हर किसी के चेहरे पर देखी जा सकती है। विद्यालय परिवार की इस पहल से यही सबक मिलता है कि अच्छी सेहत के साथ-साथ जीवन में उत्साह और खुशी बरकरार रखने के लिए हमें खेलते-कूदते रहना कितना जरूरी है। आज बच्चों का हाथ पकड़कर मैदान में दौड़ लगाते पैरेंट्स को देखकर अच्छा लगा। खुशियों से भरे सेहतमंद जिंदगी के लिए यूं ही खेलते रहिए।
कोरबा(theValleygraph.com)। यह बातें शनिवार को विनायक पब्लिक स्कूल बांकी-मोंगरा में आयोजित स्पोर्टथॉन सत्र 2024-25 के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में वरिष्ठ बैडमिंटन खिलाड़ी श्रीमती मधु पांडे ने कहीं। 5 से 7 दिसंबर तक आयोजित तीन दिवसीय खेल समारोह में कुल 47 इवेंट पर नर्सरी से लेकर बड़ी कक्षाओं तक 16 क्लास के बच्चों के बीच खेल स्पर्धाएं हुई।
ओवरॉल सर्वाधिक मेडल और विजेताओं के साथ ईगल हाउस ने सत्र 2024-25 के चैंपियन का खिताब अपने नाम कर लिया। कार्यक्रम में तौर मुख्य अतिथि उपस्थिति दर्ज करते हुए बाल कल्याण समिति (CWC) की पूर्व अध्यक्ष, वरिष्ठ अधिवक्ता, समाजसेवी एवं खिलाड़ी श्रीमती मधु पांडे ने विजेता-उपविजेता बच्चों को पुरस्कृत किया।
विशिष्ट अतिथियों के रूप में जिला खेल अधिकारी केआर टंडन, ढेलवाडीह के खेल शिक्षक संदीप गौरहा, विनायक पब्लिक स्कूल बांकी-मोंगरा के डायरेक्टर्स मुकेश अग्रवाल, कौशल सोनी, प्रकाश अग्रवाल, समीर बंसल एवं भोले अग्रवाल मौजूद रहे। विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती रंजीता गुप्ता एवं सेंटर को-ऑर्डिनेटर सुश्री ज्योति चोपड़ा के दिशा निर्देश व मार्गदर्शन में यह वार्षिक खेल प्रतियोगिताओं की श्रृंखला सफलतापूर्वक संपन्न हुई।
सांता कॉस्ट्यूम पहनाने वाली फास्टेस्ट मम्मी तो कंधे पर उठाकर रेस ट्रैक पर दौड़ने लगे पापा, हुए पुरस्कृत
बच्चों ने 100 मीटर रेस और हर्डल रेस के साथ सेक रेस, फ्रॉग रेस जैसे रोचक खेलों में जोर आजमाइश की। इसके अलावा पैरेंट्स के लिए भी अनेक गेम्स रखे गए थे। मम्मी ने सांता का कॉस्ट्यूम पहनाया तो पापा अपने कंधे पर उठाकर रेस ट्रैक पर दौड़ गए। उम्दा प्रदर्शन पर उन्हें भी पुरस्कृत किया गया।
कोरबा: रोशनी से जगमगाया मैदान, क्रिकेट के सितारों ने बिखेरा जलवा – डॉ. बंशी लाल…
कोरबा। एनकेएच ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स ने 23 मई 2023 को कैथलैब प्रारम्भ किया, उसने जिले…
कोरबा। पूर्व सांसद स्वर्गीय डॉ. बंशी लाल महतो स्मृति राज्य स्तरीय रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता के…
बेसिक पुलिसिंग पर बल देते हुए कोरबा पुलिस कप्तान सिद्धार्थ तिवारी इन दिनों सुशासन का…
SECL कुसमुंडा प्रबंधन के सहयोग से आदर्श सामुदायिक मनोरंजन केंद्र, आदर्श नगर कुसमुंडा में चैम्पियंस…
कोरबा। सामान्य प्रशासन विभाग ने राज्य प्रशासनिक सेवा के 6 अधिकारियों का तबादला आदेश जारी…