Target 206MT: इस वित्तीय वर्ष के 249 दिनों में SECL ने हासिल की 100MT की सफलता, अभी बाकी है शेष 117 दिनों में 106 मिलियन टन कोल प्रोडक्शन की चुनौती


वित्तीय वर्ष 2024-25 में South Eastern Coalfields Limited (SECL) ने कुल 206 मिलियन टन (MT) कोयला उत्पादन का लक्ष्य रखा है। इस Target का पीछा करते हुए इस वित्तीय वर्ष के 249 दिनों में ही SECL ने 100MT Coal Production की सफलता प्राप्त कर ली है। आगे की कड़ी में 106 मिलियन टन कोल प्रोडक्शन की चुनौती अब भी बाकी है, जिसके लिए 117 दिन शेष रह गए हैं।


साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए एक बार उत्कृष्ट कार्य का प्रदर्शन करते हुए 100 मिलियन टन कोयला उत्पादन कर लिया है। यह उपलब्धि हासिल करने में की कोरबा जिले की खदानों का बड़ा योगदान है। SECL कंपनी की स्थापना के बाद से यह लगातार दूसरा वर्ष है जब सबसे तेज 100 मिलियन टन कोयला उत्पादन की उपलब्धि हासिल की गई है। मौजूदा वित्तीय सत्र को पूरा होने में 117 दिन शेष रहते यह उपलब्धि हासिल कर ली गई। इस सफलता में कंपनी की मेगा परियोजनाओं ने महत्वपूर्ण योगदान रहा है।


पिछले सत्र कायम किया था इतिहास का सबसे तेज 100 मिलियन टन कोयला का उत्पादन का रिकॉर्ड

कोरबा(theVallrygraph.com)। वित्तीय वर्ष 2023-2024 की बात करें तो कंपनी की गेवरा खदान ने 30.76 मिलियन टन, कुसमुंडा ने 23.72 मिलियन टन और दीपका ने 17.39 मिलियन टन कोयला उत्पादन किया है। इसके साथ कुल 100 मिलियन टन में कंपनी की मेगा परियोजनाओं ने लगभग 71% का योगदान दिया था।


वित्तीय वर्ष 2023-24 में कंपनी ने अपने इतिहास का सबसे तेज 100 मिलियन क्यूबिक मीटर OBR निकालने व 100 मिलियन टन डिस्पैच का रिकॉर्ड दर्ज कर चुकी है। विदित हो कि एसईसीएल ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में अपने इतिहास का सर्वाधिक 167 मिलियन टन कोयला उत्पादन दर्ज किया था। इस वर्ष उत्पादन में पिछले सभी उपलब्धियों को पीछे छोड़कर नए लक्ष्य की ओर तेजी से अग्रसर है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *