वित्तीय वर्ष 2024-25 में South Eastern Coalfields Limited (SECL) ने कुल 206 मिलियन टन (MT) कोयला उत्पादन का लक्ष्य रखा है। इस Target का पीछा करते हुए इस वित्तीय वर्ष के 249 दिनों में ही SECL ने 100MT Coal Production की सफलता प्राप्त कर ली है। आगे की कड़ी में 106 मिलियन टन कोल प्रोडक्शन की चुनौती अब भी बाकी है, जिसके लिए 117 दिन शेष रह गए हैं।
साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए एक बार उत्कृष्ट कार्य का प्रदर्शन करते हुए 100 मिलियन टन कोयला उत्पादन कर लिया है। यह उपलब्धि हासिल करने में की कोरबा जिले की खदानों का बड़ा योगदान है। SECL कंपनी की स्थापना के बाद से यह लगातार दूसरा वर्ष है जब सबसे तेज 100 मिलियन टन कोयला उत्पादन की उपलब्धि हासिल की गई है। मौजूदा वित्तीय सत्र को पूरा होने में 117 दिन शेष रहते यह उपलब्धि हासिल कर ली गई। इस सफलता में कंपनी की मेगा परियोजनाओं ने महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
पिछले सत्र कायम किया था इतिहास का सबसे तेज 100 मिलियन टन कोयला का उत्पादन का रिकॉर्ड
कोरबा(theVallrygraph.com)। वित्तीय वर्ष 2023-2024 की बात करें तो कंपनी की गेवरा खदान ने 30.76 मिलियन टन, कुसमुंडा ने 23.72 मिलियन टन और दीपका ने 17.39 मिलियन टन कोयला उत्पादन किया है। इसके साथ कुल 100 मिलियन टन में कंपनी की मेगा परियोजनाओं ने लगभग 71% का योगदान दिया था।
वित्तीय वर्ष 2023-24 में कंपनी ने अपने इतिहास का सबसे तेज 100 मिलियन क्यूबिक मीटर OBR निकालने व 100 मिलियन टन डिस्पैच का रिकॉर्ड दर्ज कर चुकी है। विदित हो कि एसईसीएल ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में अपने इतिहास का सर्वाधिक 167 मिलियन टन कोयला उत्पादन दर्ज किया था। इस वर्ष उत्पादन में पिछले सभी उपलब्धियों को पीछे छोड़कर नए लक्ष्य की ओर तेजी से अग्रसर है।
अटल विश्वविद्यालय ने सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी…
अटल विश्वविद्यालय ने सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी…
"मड़वारानी स्टेशन में बुधवार 11 दिसम्बर 2024 को संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। रेलकर्मियों…
पुलिस विभाग की ओर से एडवाइजरी एवं प्रतिबंधित सामग्री की सूची जारी कोरबा(thevalleygraph.com)। मुख्यमंत्री विष्णुदेव…
पुलिस की चेतावनी - बदमाशों सुधर जाओ लूटपाट और मारपीट के मामलों में नामजद 9…
बाल गायिका आरू साहू से सुरेश पटेल की खास बातचीत रायगढ़(Suresh Patel)। लक्ष्मी पूजन समारोह…