Coal India : अगर Hospitalised हुए तो इनडोर उपचार में ट्विन शेयरिंग AC रूम की फेसिलिटी प्राप्त कर सकेंगे E4 ग्रेड तक के रिटायर्ड अफसर


Coal India और उसकी सहायक कम्पनियों में सेवा प्रदान कर रिटायर हुए अफसरों की चिकित्सा सुविधा में कुछ संशोधन किए गए हैं। पिछले माह 18.11.2024 से लागू नए आदेश के अनुसार अगर Hospitalised हुए तो E4 ग्रेड तक के रिटायर्ड अफसर इनडोर उपचार में ट्विन शेयरिंग AC रूम की फेसिलिटी प्राप्त कर सकेंगे।


कोलकाता(theValleygraph.com)। कोल इंडिया (CIL) की सहायक कम्पनियों अंतर्गत कुल चार श्रेणियों के लिए जारी इस आदेश में सेवानिवृत्त बोर्ड स्तर के अधिकारी से लेकर E4 ग्रेड तक के सेवानिवृत्त अधिकारियों के लिए लागू की गई गाइडलाइन पेश की गई है। इसमें बताया गया है कि सेवानिवृत्त अधिकारियों के लिए सीपीआरएमएसई (सीआईएल और उसकी सहायक कंपनियों के अधिकारियों के लिए अंशदायी सेवानिवृत्ति पश्चात चिकित्सा योजना) के अंतर्गत आवास की पात्रता में संशोधन किया गया है। 18 नवंबर 2024 के संदर्भ संख्या 1287 द्वारा जारी कार्यालय ज्ञापन के अनुसार, सेवानिवृत्त अधिकारियों के लिए सीपीआरएमएसई के अंतर्गत आवास की पात्रता को निम्नानुसार संशोधित किया गया है।


संशोधित अधिकार 18.11.2024 से प्रभावी होंगे जो कि आदेश की तारीख है। यह संशोधन सीपीआरएमएसई के खंड 3.2.1(बी) के अंतर्गत पूर्ववर्ती अधिकारों का स्थान लेता है। 18.11.2024 से पहले जारी किए गए सेवानिवृत्ति पश्चात चिकित्सा कार्ड में इनडोर उपचार के लिए आवास की पूर्व-संशोधित पात्रता का उल्लेख है। सभी संबंधितों से अनुरोध किया गया है कि है कि वे ऊपर दी गई संशोधित पात्रता के अनुसार इनडोर उपचार के लिए आवास प्रदान की व्यवस्था सुनिश्चित करें।


आदेश

आदेश में कहा गया है कि सभी संबंधितों को इस संशोधित पात्रता संरचना का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया जाता है। यह सक्षम प्राधिकारी महाप्रबंधक (पी/पीसी), सीआईएल के अनुमोदन से जारी किया गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *