Coal India और उसकी सहायक कम्पनियों में सेवा प्रदान कर रिटायर हुए अफसरों की चिकित्सा सुविधा में कुछ संशोधन किए गए हैं। पिछले माह 18.11.2024 से लागू नए आदेश के अनुसार अगर Hospitalised हुए तो E4 ग्रेड तक के रिटायर्ड अफसर इनडोर उपचार में ट्विन शेयरिंग AC रूम की फेसिलिटी प्राप्त कर सकेंगे।
कोलकाता(theValleygraph.com)। कोल इंडिया (CIL) की सहायक कम्पनियों अंतर्गत कुल चार श्रेणियों के लिए जारी इस आदेश में सेवानिवृत्त बोर्ड स्तर के अधिकारी से लेकर E4 ग्रेड तक के सेवानिवृत्त अधिकारियों के लिए लागू की गई गाइडलाइन पेश की गई है। इसमें बताया गया है कि सेवानिवृत्त अधिकारियों के लिए सीपीआरएमएसई (सीआईएल और उसकी सहायक कंपनियों के अधिकारियों के लिए अंशदायी सेवानिवृत्ति पश्चात चिकित्सा योजना) के अंतर्गत आवास की पात्रता में संशोधन किया गया है। 18 नवंबर 2024 के संदर्भ संख्या 1287 द्वारा जारी कार्यालय ज्ञापन के अनुसार, सेवानिवृत्त अधिकारियों के लिए सीपीआरएमएसई के अंतर्गत आवास की पात्रता को निम्नानुसार संशोधित किया गया है।
संशोधित अधिकार 18.11.2024 से प्रभावी होंगे जो कि आदेश की तारीख है। यह संशोधन सीपीआरएमएसई के खंड 3.2.1(बी) के अंतर्गत पूर्ववर्ती अधिकारों का स्थान लेता है। 18.11.2024 से पहले जारी किए गए सेवानिवृत्ति पश्चात चिकित्सा कार्ड में इनडोर उपचार के लिए आवास की पूर्व-संशोधित पात्रता का उल्लेख है। सभी संबंधितों से अनुरोध किया गया है कि है कि वे ऊपर दी गई संशोधित पात्रता के अनुसार इनडोर उपचार के लिए आवास प्रदान की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
आदेश
अटल विश्वविद्यालय ने सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी…
अटल विश्वविद्यालय ने सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी…
"मड़वारानी स्टेशन में बुधवार 11 दिसम्बर 2024 को संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। रेलकर्मियों…
पुलिस विभाग की ओर से एडवाइजरी एवं प्रतिबंधित सामग्री की सूची जारी कोरबा(thevalleygraph.com)। मुख्यमंत्री विष्णुदेव…
पुलिस की चेतावनी - बदमाशों सुधर जाओ लूटपाट और मारपीट के मामलों में नामजद 9…
बाल गायिका आरू साहू से सुरेश पटेल की खास बातचीत रायगढ़(Suresh Patel)। लक्ष्मी पूजन समारोह…