कोरबा

स्पर्धा के बहाने मैदान में आकर ताजा हो गई बचपन की यादें, रुचि अनुसार सभी को खेल से जुड़े रहना चाहिए : जनपद उपाध्यक्ष नंद कुमार कंवर

Share Now

विकास खण्ड स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता


इस प्रतियोगिता के बहाने मैदान में आकर अपने बचपन की ताजा हो गई। खेल हमारी सेहत और स्फूर्त जीवन के लिए जरूरी है। हम सभी को अपनी रुचि अनुसार किसी न किसी खेल से जुड़े रहना चाहिए। बड़ों की दिनचर्या में खेल अभिन्न हिस्सा बन जाए तो बच्चे भी प्रेरित होते हैं और अगर आपका बच्चा एक खिलाड़ी है तो फिर उसके जीवन में अनुशासन और लक्ष्य को हासिल करने की एकाग्रता, लगन व समर्पण अपने आप आ जाएगी।


कोरबा(theValleygraph.com)। यह बातें सोमवार को आयोजित विकास खण्ड स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि रहे जनपद पंचायत कोरबा के उपाध्यक्ष एवं अध्यक्ष शिक्षा समिति नंद कुमार कंवर ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कही। उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विद्युत गृह क्रमांक 01 में सोमवार 9 दिसंबर को विकास खण्ड स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के अंतर्गत एथलेटिक्स 100 मीटर और 400 मीटर दौड़, तवा फेंक, खो-खो, हॉकी, बैडमिंटन, वॉलीबाल, कुश्ती, बास्केटवाल, फुटबाल, वेटलिफ्टिंग, रस्साकसी में जोर आजमाइश की गई। प्रतियोगिता में बुंदेली, साडा कन्या, अंधरीकछार, बड़गांव, नकिया, कुदरीचिंगार, एनसीडीसी, बालको, पीडब्ल्यूडी, बाल सरंक्षण कन्या स्कूल कोरबा एवं अन्य स्थानों से आए प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे जनपद पंचायत कोरबा के उपाध्यक्ष एवं अध्यक्ष शिक्षा समिति नंद कुमार कंवर ने खेलकूल स्पर्धा का उद्घाटन किया। विशिष्ट अतिथियों में जगलाल राठिया सदस्य जनपद पंचायत कोरबा एवं सदस्य शिक्षा समिति कोरबा, वार्ड पार्षद नारायण दास महंत, सीएसईबी कोरबा के मुख्य रासायनज्ञ गोवर्धन सिदार, डॉ रात्रे प्राचार्य उ.मा.वि.वि.गृह कोरबा, बीईओ संजय अग्रवाल, एबीईओ कमलेश कुमार तंवर, आरडी केशकर बीआरसी कोरबा, रामकपूर कुर्रे अंधरीकछार, जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री पटेल, जिला खेल अधिकारी, केआर टण्डन, तारकेश मिश्रा, नीलम शर्मा उपस्थित रहे।


मुख्य अतिथि नंद कुमार कंवर जनपद उपाध्यक्ष ने कहा कि इस प्रतियोगिता के बहाने मैदान में आकर अपने बचपन की ताजा हो गई। खेल हमारी सेहत और स्फूर्त जीवन के लिए जरूरी है। हम सभी को अपनी रुचि अनुसार किसी न किसी खेल से जुड़े रहना चाहिए। के बारे में सम्बोधन किया, तथा श्री जगलाल राठिया सदस्य जनपद पंचायत कोरबा एवं श्री संजय अग्रवाल, बीईओ द्वारा भी कार्यक्रम में अपना संबोधन दिया। मंच का संचालन श्रीमती नीलम शर्मा एवं घनश्याम श्रीवास द्वारा किया गया।


प्रथम-द्वितीय प्रतिभागी पुरस्कृत, अव्वल खिलाड़ी जिला स्तरीय स्पर्धा के लिए चयनित : बीईओ संजय अग्रवाल

प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। साथ ही प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को जिला स्तर पर आयोजित होने वाले महिला खेलकूद के लिए चयनित किया गया। कमलेश तंवर एबीईओ द्वारा कार्यक्रम के अंत में प्रतियोगिता में उपस्थित अतिथियों, गणमान्य नागरिक एवं प्रतिभागियों का अभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए धन्यवाद करते हुए कार्यक्रम समापन की घोषणा की।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

ड्यूटी पर सतर्क रहें और सर्दियों के इस सीजन में खासकर रात के वक्त कोल्ड वेदर पेट्रोलिंग कर रेल फ्रैक्चर पर पैनी नजर रखें : SS प्रुष्टी

"मड़वारानी स्टेशन में बुधवार 11 दिसम्बर 2024 को संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। रेलकर्मियों…

12 hours ago

CM कल शहर में- बैग-पाॅकिट में ये चीजें मिली तो मुश्किल में पड़ जाओगे, गौर से पढ़ लें पुलिस की एडवाइजरी, चाकू-छुरी ही नहीं, दूरबीन और टिफिन डिब्बा समेत…

पुलिस विभाग की ओर से एडवाइजरी एवं प्रतिबंधित सामग्री की सूची जारी कोरबा(thevalleygraph.com)। मुख्यमंत्री विष्णुदेव…

18 hours ago

महज 16 साल की उम्र और छत्तीसगढ़ी गीतों की मिठास को अपनी मधुर आवाज से नई पीढ़ी तक पहुंचाने का संकल्प निभा रही बाल गायिका आरू

बाल गायिका आरू साहू से सुरेश पटेल की खास बातचीत रायगढ़(Suresh Patel)। लक्ष्मी पूजन समारोह…

22 hours ago