छत्तीसगढ़

Amir Khan की तरह 3 idiots के रैंचो की जुगत, बिजली नहीं है तो बाइक की बैटरी के सहारे इस सरकारी अस्पताल में करानी पड़ी रात की जचकी

Share Now

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से हैरान करने वाली खबर आई है। Amir Khan की सुपर हिट फिल्म 3 idiots तो आप सभी ने देखी होगी, जिसमें बिजली गुल होने पर हीरो कार की बैटरी से लाइट्स जलाकर डिलीवरी कराता है। कुछ ऐसी ही जुगत यहां भी की गई, पर मनोरंजन के लिए नहीं, बल्कि विपरित परिस्थितियों में जच्चा बच्चा की जिंदगी बचाने के लिए मजबूर होकर। यहां के एक सरकारी अस्पताल में बिजली नहीं है। ऐसे में रात को 6 किलोमीटर जंगल से होकर बीती रात अस्पताल आई प्रसव पीड़ा से बेहाल-बेचैन एक गर्भवती की जचकी बाइक की बैटरी के सहारे कराई गई। आप भी पढ़िए बीमार सिस्टम का खामियाजा भुगत रही आम जनता की कठिनाइयों और बेबस स्वास्थ्य विभाग की चुनौतियों की ये कहानी।


कोरबा(theValleygraph.com)। अंधेरे में प्रसव कराने की मजबूरी और लाचारी का यह मामला जिला मुख्यालय और खंड मुख्यालय कोरबा के दूरस्थ ग्राम पंचायत नकिया का है। उप स्वास्थ्य केंद्र नकिया से 6 किलोमीटर दूर पहाड़ी कोरवा बसाहट ख़महूँन स्थित है। बीती रात घने जंगल से शनियारी बाई पति नवल साय पहाड़ी कोरवा तीव्र प्रसव पीड़ा के साथ अपने निजी साधन से अस्पताल आए। जब वह आई तो प्रसव पीड़ा बहुत तेज थी। जाँच करने पर स्पष्ट हो गया कि प्रसव की घड़ी भी आ चुकी है। ऐसे में स्वास्थ्यकर्मियों ने केस किसी दूसरे केंद्र में भेजने का रिस्क उठाना उचित नहीं समझा। इससे समय बर्बाद होने से जच्चा और बच्चा दोनों की जिंदगी को खतरा हो सकता था। ऐसे में विषम परिस्थिति होते हुए भी यहां ड्यूटी पर मौजूद महिला स्वस्थकर्मी ने बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में अपने निजी वाहन की बैटरी निकाली और जैसे तैसे बिजली की जुगत की। बैटरी से कमरे में बल्ब और अपने मोबइल टॉर्च की रोशनी से किसी तरह सुरक्षित प्रसव सम्पादित कराया।


बिजली-पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के बगैर संचालन, परेशान होते हैं रात में आने वाले मरीज और स्टाफ

नकिया उप स्वास्थ्य केंद्र में शासन-प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग द्वारा आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र को स्वास्थ्यगत समस्याओं से उबारने और छोटी मोटी बीमारियों को समय पर नजदीक के उपस्वास्थ्य केंद्र की सुविधा दी है। उन्हें त्वरित उपचार मिल सके, इसी ध्येय से भवन दिया और स्वास्थ्यकर्मी भी नियुक्त किए हैं जो विभागीय जिम्मेदारियों का निर्वहन भलीभांति कर रहे हैं। लेकिन विडंबना यह है कि आज तक इस उपस्वास्थ्य केंद्र में मूलभूत संसाधनों का अभाव है। अस्पताल आज भी बिना सुरक्षा बाउंड्री के पड़ा है। पानी और बिजली जैसी मुख्य सुविधा से अछूता है। गांव में आज भी न तो CSEB की परम्परागत बिजली और न ही सौर ऊर्जा की जुगत ही उपलब्ध कराई जा सकी है। ऐसे में यहां रहने वाला चिकित्सकीय स्टॉफ ही नहीं आम ग्रामीण भी कठिनाइयों में जी रहे हैं। दिन के समय सूरज की रोशनी में अपना दैनिक कार्य तो सम्पादित कर लेते हैं। पर दिन डूबते ही रात के अंधेरे में कई प्रकार की समस्याओं से जूझना तो जैसे इनकी किस्मत बन गई है। स्वास्थ्य केंद्र के लिए स्थिति तब और भी कठिन हो जाती है जब रात के अंधेरे में कोई प्रसव केस आ जाए या चोटिल मरीज अस्पताल पहुंचता है। ऐसी परिस्थितियों से यहां निवासरत स्टॉफ को आए दिन सामना करना पड़ता है।


राष्ट्रपति के दत्तक पुत्रों होकर भी ऐसी कठिन परीक्षा,  जिम्मेदार अफसरों को संवेदना के साथ ध्यान देना होगा 

क्षेत्र के लोगों का कहना है कि जिम्मेदार अधिकारियों को इस पर मानवीय संवेदना के साथ ध्यान देने की आवश्यकता है। जिससे भविष्य की आपात स्थिति में किसी अनचाही अनहोनी घटना से बचा जा सके। पहाड़ी कोरवा आदिवादियों को राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाते हैं और छत्तीसगढ़ शासन के अति संरक्षित जनजाति में आते हैं। देश प्रधानमंत्री भी उनके विकास और उत्थान के लिए अति गंभीर हैं। ऐसे में रात के अंधेरे में वैकल्पिक बिजली व्यवस्था कर प्रसव कराए जाने की विवशता अति गंभीर है और इस दिशा में सोचने की आवश्यकता है। इसी प्रकार पानी और अन्य कमियों को दूर कर जरूरतों को पूरा करना अपेक्षित है। तभी सही मायनो में राज्य में सुशासन की सरकार का वास्तविक अर्थ चरितार्थ होगा।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

ड्यूटी पर सतर्क रहें और सर्दियों के इस सीजन में खासकर रात के वक्त कोल्ड वेदर पेट्रोलिंग कर रेल फ्रैक्चर पर पैनी नजर रखें : SS प्रुष्टी

"मड़वारानी स्टेशन में बुधवार 11 दिसम्बर 2024 को संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। रेलकर्मियों…

2 hours ago

CM कल शहर में- बैग-पाॅकिट में ये चीजें मिली तो मुश्किल में पड़ जाओगे, गौर से पढ़ लें पुलिस की एडवाइजरी, चाकू-छुरी ही नहीं, दूरबीन और टिफिन डिब्बा समेत…

पुलिस विभाग की ओर से एडवाइजरी एवं प्रतिबंधित सामग्री की सूची जारी कोरबा(thevalleygraph.com)। मुख्यमंत्री विष्णुदेव…

8 hours ago

महज 16 साल की उम्र और छत्तीसगढ़ी गीतों की मिठास को अपनी मधुर आवाज से नई पीढ़ी तक पहुंचाने का संकल्प निभा रही बाल गायिका आरू

बाल गायिका आरू साहू से सुरेश पटेल की खास बातचीत रायगढ़(Suresh Patel)। लक्ष्मी पूजन समारोह…

12 hours ago

स्पर्धा के बहाने मैदान में आकर ताजा हो गई बचपन की यादें, रुचि अनुसार सभी को खेल से जुड़े रहना चाहिए : जनपद उपाध्यक्ष नंद कुमार कंवर

विकास खण्ड स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता इस प्रतियोगिता के बहाने मैदान में आकर अपने बचपन…

2 days ago