क्राइम

सिंघम स्टाइल में पुलिस का एक्शन, लूटपाट और मारपीट के आरोपियों की गिरफ्तारी कर जोशीले अंदाज में निकाला जुलूस, देखिए Video

Share Now

पुलिस की चेतावनी – बदमाशों सुधर जाओ

लूटपाट और मारपीट के मामलों में नामजद 9 बदमाशों को न केवल पुलिस ने गिरफ्तार किया, बल्कि शहर की सड़कों पर जुलूस भी निकाला। इस नजारे का वीडियो भी रिकॉर्ड किया गया, जो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। सिंघम के जोशीले धुन और स्टाइल में तैयार किया गया पुलिस एक्शन का यह वीडियो जमकर सुर्खियां बटोर रहा है।


रायगढ़। रायगढ़ पुलिस ने बदमाशों पर बड़ा वार करते हुए लूटपाट और मारपीट के मामलों में शामिल 09 आदतन अपराधियों को गिरफ्तार कर उनका जुलूस निकाला। यह कार्रवाई बदमाश बंटी साहू उर्फ रावण और उसके गैंग पर शिकंजा कसने के तहत की गई।

9 दिसंबर को सोशल मीडिया पर जूटमिल क्षेत्र के बंटी साहू का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह एक व्यक्ति के साथ मारपीट करता नजर आया। इस घटना के बाद, कबीर चौक निवासी रोमेश साहू (33) ने शिकायत दर्ज कराई कि बंटी साहू और उसके साथियों ने उनके घर में घुसकर उन्हें बंधक बनाकर मारा। इस पर जूटमिल थाना में अपराध क्रमांक 497/2024 धारा 127(2), 296,309(4), 351(2) बीएनएस के तहत आईपीसी की सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया।


Police ने इस जुलूस के जरिए अपराधियों को सख्त संदेश दिया है कि शहर में बदमाशों की कोई जगह नहीं है, और हर अपराधी को उसके कृत्यों की सजा दी जाएगी।


चक्रधरनगर में भी बंटी साहू पर दर्ज अपराध

चक्रधरनगर में आईटीआई कॉलोनी निवासी मोहन बोहिदार से 12 नवंबर को गन्ना पूजा के दिन बंटी साहू और उसके साथी राजा सारथी, संदीप सारथी ने ₹2300 लूट लिए। इस घटना की रिपोर्ट पीड़ित की मां कंचनबाई ने कल दर्ज कराई। चक्रधरनगर थाना में अपराध क्रमांक 561/2024 धारा 296, 351(2), 115(2),127(2),140(3),309(6),309(4),3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया।

जूटमिल में एक अन्य अपराध दर्ज

जूटमिल क्षेत्र में गणेश विसर्जन के दौरान सागर साहू (24) के साथ लूटपाट और मारपीट की एक और घटना सामने आई। इस मामले में भी बंटी और उसके साथियों के खिलाफ 498/2024 धारा 127(2), 296,309(4), 351(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज हुआ।

पुलिस की कार्रवाई

घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल ने डीएसपी साइबर सेल अभिनव उपाध्याय के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की। निरीक्षक प्रशांत राव और मोहन भारद्वाज के साथ साइबर सेल और दोनों थानों की संयुक्त टीम ने दबिश देकर *09 अपराधियों को हिरासत* में लिया। आरोपियों को आज न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें रिमांड पर जेल भेजा गया। बंटी साहू और उसके दो साथी अब भी फरार हैं। पुलिस ने उनकी तलाश तेज कर दी है।

गिरफ्तार बदमाशों की सूची

जूटमिल मामलों में :

(1) आशीष यादव पिता स्वर्गीय फूल सिंह यादव उम्र 36 साल,

(2) अभिकांत राज यादव पिता रामलाल यादव उम्र 23 साल,

(3) मनोष सिदार पिता रामकुमार सिदार 27 साल,

(4) रमन यादव पिता चमार सिंह यादव उम्र 30 साल,

(5) श्याम यादव पिता स्वर्गीय चमार सिंह यादव 36 साल

सभी निवासी मालीडीपा थाना चक्रधरनगर

(6) बबलू साहू पिता हन नारायण साहू उम्र 22 साल,

(7) राजू साहू पिता स्वर्गीय यादव लाल साहू उम्र 28 साल

दोनों निवासी कबीर चौक नवापारा थाना जूटमिल


चक्रधरनगर मामले में

(1) राजा सारथी पिता भगवान सिंह सारथी उम्र 25 साल,

(2) संदीप कुमार सारथी पिता जयलाल सारथी उम्र 34 साल

दोनों निवासी अम्बेडकर चौंक चक्रधरनगर थाना चक्रधरनगर


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

जब मित्र पर संकट आए, तो उनके साथ हमेशा श्रीकृष्ण की तरह खड़े रहें, यही मित्र धर्म है : पंडित विजय शंकर मेहता

पितृमोक्षार्थ गयाश्राद्धांतर्गत मातनहेलिया परिवार द्वारा जश्न रिसोर्ट कोरबा में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के छठवें दिन…

7 minutes ago

  केबीएल सीजन-2 अगले माह, एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना में 3 दिन चलेंगे बैडमिंटन के मैराथन…

2 days ago

संसार में मां से बढ़कर कोई नहीं, जब मां आहत होती है तो घायल भगवान होते हैं, माता-पिता की सेवा सौभाग्य की बात होती है : पं.विजय शंकर मेहता

पितृमोक्षार्थ गयाश्राद्धांतर्गत मातनहेलिया परिवार द्वारा जश्न रिसोर्ट कोरबा में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन…

2 days ago