कोरबा

ड्यूटी पर सतर्क रहें और सर्दियों के इस सीजन में खासकर रात के वक्त कोल्ड वेदर पेट्रोलिंग कर रेल फ्रैक्चर पर पैनी नजर रखें : SS प्रुष्टी

Share Now

“मड़वारानी स्टेशन में बुधवार 11 दिसम्बर 2024 को संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। रेलकर्मियों को सर्तकता एवं सजगता के साथ कार्य करने पर जोर देने हुए मार्गदर्शन प्रदान किया गया। संगोष्ठी में स्टेशन मास्टर, एसएसई, जेई, डीटीआई, पाइंटमैन, गेटमैन, टेक्निशियन, गेंगमैन सहित सभी विभागों के लगभग 75 रेल कर्मचारियों ने भाग लिया। उन्हें मुख्य मंडल परिचालन निरीक्षक एसएस प्रुष्टी ने महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।”


कोरबा(theValleygraph.com)। मंडल संरक्षा विभाग बिलासपुर द्वारा संरक्षा कोटि के कर्मचारियों में बेहतर सजगता एवं संरक्षा के साथ कार्यप्रणाली सुनिश्चित करने हेतु आज 11 दिसम्बर 2024 को मडवारानी स्टेशन में मंडल रेल प्रबंधक प्रवीण पांडे के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी साकेत रंजन के निर्देशन पर संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया गया।


“सर्दियों के मौसम में सुरक्षित रेल परिचालन को लेकर खासकर रात के वक्त कोल्ड वेदर पेट्रोलिंग कर रेल फ्रैक्चर पर पैनी नजर रखी जा रही है। ट्रेक मेन एवं कीमेन मुस्तैदी से कार्य कर रहे हैं, जो दिन व रात में रेलवे ट्रेक की कड़ी निगरानी कर रहे हैं, ताकि कोल्ड वेदर में रेल फ्रैक्चर नहीं हो सके। हाल के दिनों में ठंड काफी बढ़ गई है, इसलिए अधिकतर रेल ट्रेक फ्रैक्चर रात के दो बजे से लेकर सुबह के 5 बजे के बीच होने की संभावना होती है। इसलिए ट्रेकमेन और कीमेन को नाईट कोल्ड वेदर पेट्रोलिग से जुड़े ट्राय कलर टार्च, बैटरी, रेडियम जैकेट, कीमेन बैग, डेटोनेटर स्पैनर, हैमर आदि दिया गया है। उन्हें रात के वक्त टार्च जलाकर रेलवे ट्रेक की अच्छे से जांच करने का निर्देश दिए गए हैं।”


इस संगोष्ठी में स्टेशन मास्टर, एसएसई, जेई, डीटीआई, पाइंटमैन, गेटमैन, टेक्निशियन, गेंगमैन सहित सभी विभागों के लगभग 75 रेल कर्मचारियों ने भाग लिया। संगोष्ठी में दुर्घटनाओं के संभावित कारणों पर चर्चा कि गई तथा दुर्घटनाओं को रोकने के उपायों एवं इस दौरान ली जाने वाली सावधानियों के बारे में भी विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। इस के साथ ही सिग्नल एवं पाइंट्स खराब होने पर स्टेशन मास्टर के कर्तव्य, शंटिंग के दौरान ली जाने वाली सावधानियां, लोड स्टेबलिंग, इंटरलॉक तथा नान-इंटरलॉक प्वाइंट पर शंटिंग के दौरान ली जाने वाली सावधानियां, ओएचई ब्लाक के दौरान ली जाने वाली सावधानियां, रेल फ्रेक्चर तथा वेल्ड फ्रेक्चर की स्थिति में ट्रैक की सुरक्षा, कोल्ड वेदर पेट्रोलिंग, आपदा प्रबंधन भी चर्चा की गई। इसके अलावा संरक्षा सलाहकार पीके बघेल एवं संजय शर्मा के द्वारा फायर फाइटिंग एवं प्रथमोपचार करने का प्रशिक्षण दिया गया।


काम के दौरान शॉर्ट कट न अपनाएं, सावधानी पूर्वक और समयसीमा में कार्य पूर्ण करें ; SS प्रुष्टी 

      संगोष्ठी में मुख्य मंडल परिचालन निरीक्षक एसएस प्रुष्टी द्वारा संरक्षा नियमों का पालन करते हुए अपने कार्यों का निष्पादन सर्तकता एवं सजगता के साथ करने की सलाह दी गई। साथ ही उन्होंने कर्मचारियों को कार्य के दौरान शार्टकट विधि नहीं अपनाने तथा तय समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के प्रति जागरूक भी किए।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

ओंकारेश्वर की बेटी आद्रिका सिंह ने बढ़ाया मान, इनलाइन स्केटिंग में जिला चैंपियन बन राज्य स्तर के लिए चयनित

ओंकारेश्वर नगर के लिए गर्व का क्षण तब आया, जब यहाँ की होनहार बालिका आद्रिका…

51 minutes ago

NKH बालाजी ब्लड सेंटर में हुए विशाल रक्तदान शिविर में जरूरतमंदों के लिए रुधिर अर्पित करने युवाओं में दिखा उत्साह

कोरबा। एनकेएच बालाजी ब्लड बैंक एवं लायंस क्लब बालको के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को…

2 days ago

छग बिजली कंपनी के पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर, 1250 करोड़ के पेंशनर्स ग्रांट को बढ़ाकर किया 1470 करोड़

छत्तीसगढ़ की सरकारी बिजली कम्पनियों के पेंशनर्स के लिए अच्छी और महत्वपूर्ण खबर आ रही…

2 days ago

कोरबा और छग को ऊर्जावान रखने अपने सेवाकाल में अर्पित आप सभी का योगदान अमूल्य है : मंत्री लखन

कोरबा पूर्व कॉलोनी स्थित जूनियर क्लब में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन के 24वें…

2 days ago