क्राइम

पीछे से आए और रास्ते में झपट्टा मारकर हॉस्पिटल से घर जा रही नर्स का मोबाइल फोन ले भागे बाइकसवार, दो गिरफ्तार

Share Now

हॉस्पिटल से छुट्टी होने पर मोबाइल से बात करते घर जा रही स्टाफ नर्स बदमाशों की छीना झपटी का शिकार हो गई। पीछे से अचानक आए बाइकसवार झपट्टा मारकर मोबाइल फोन ले भागे। शिकायत के बाद सिटी कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।


पकड़े गए आरोपी :-

01. – नंद लाल साहू उर्फ नंदू पिता हेम लाल उम्र 22 वर्ष निवासी राजीव नगर चिंगराजपारा थाना सरकण्डा बिलासपुर छ.ग. 02. – रोमित यादव पिता पंचू यादव उम्र 21 वर्ष निवासी चिंगराज पारा थाना सरकण्डा बिलासपुर छ.ग. I


विबिलासपुर। प्रार्थिया ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह शिशु भवन से अपने काम खत्म कर अपने घर वापस जा रही थी। रात्रि करीबन 9.18 बजे बालाजी निवास पचरी घाट के पास पहुंची थी और विवो कंपनी के अपने मोबाईल फोन से बात करते चल रही थी। तभी पीछे से एक मोटर सायकल पर सवार दो व्यक्ति आकर मोबाईल फोन को झप्पटा मारकर लेकर भाग गए। इस रिर्पोट पर थाना सिटी कोतवाली में अप.क्र. 600 / 24 धारा 304, 3 ( 5 ) बीएनएस दिनांक 12.12.24 को कायम कर विवेचना में लिया था। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (IPS), अति पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रमोद साबद्रा (IPS) को अवगत कराया गया। जिनके द्वारा तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश पर थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबीर सूचना, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर त्वरित कार्यवाही करते हुए दबिश देकर आरोपियों को चिंगराज पारा सरकंडा से नंद लाल साहू उर्फ नंदू पिता हेम लाल उम्र 22 वर्ष निवासी राजीव नगर चिंगराजपारा थाना सरकण्डा बिलासपुर व रोमित यादव पिता पंचू यादव उम्र 21 वर्ष निवासी चिंगराज पारा थाना सरकण्डा बिलासपुर छ.ग. को पकडा गया हैM छीना हुआ मोबाइल जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।


इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार पाण्डेय, के मार्गदर्शन में उनि शीतला त्रिपाठी, सउनि गजेन्द्र शर्मा, प्रआर कृष्णा पाण्डेय, हमराह स्टॉफ, गोकूल जांगडे, नुरूल कादीर, लगन खाण्डेकर, टंकेश साहू, मआर प्रेम कुमारी के विशेष योगदान रहा है।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

प्रत्येक व्यक्ति तक विकास की सुविधाएं पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता : पार्षद नरेंद्र देवांगन

नर सेवा नारायण सेवा का ध्येय लेकर वार्ड 16 के पार्षद एवं भाजयुमो महामंत्री नरेंद्र…

7 hours ago

AIIMS Delhi में समर्पण को सम्मान : फिजियोथेरेपी के 10वें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में डॉ. राजेश कुमार साहू को सर्वश्रेष्ठ वैज्ञानिक पुरस्कार

डॉ. राजेश कुमार साहू को एम्स, नई दिल्ली में आयोजित फिजियोथेरेपी के 10वें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन…

16 hours ago

सन १९७१ में भारत की ऐतिहासिक जीत का उत्सव, बजरंगियों ने किया देश के वीर सैनिकों के शौर्य को स्मरण

विजय दिवस के उपलक्ष्य में बजरंग दल कोरबा द्वारा खिचड़ी भोग का वितरण किया गया।…

16 hours ago