श्रीराम की भक्ति हमें धर्म और आस्था के साथ सदैव सदमार्ग पर चलने को प्रेरित करती है : पार्षद नरेंद्र देवांगन


श्रीराम की भक्ति और राम के मार्ग को जीवन में पथ प्रदर्शक बनाने वाले सदैव भटकाव से दूर और सदमार्ग पर अग्रसर रहते हैं। इस तरह के आयोजन से धार्मिक भावनाएं तो बढ़ती है साथ ही आपसी एकजुटता मे भी वृद्धि होती है। धर्म और आस्था के साथ सदमार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलती है।


कोरबा। यह बातें वार्ड क्रमांक 16 के पार्षद और युवा मोर्चा के महामंत्री नरेंद्र देवांगन ने MP नगर अटल आवास में आयोजित अखण्ड नवधा रामायण कार्यक्रम में बतौर अतिथि सम्मिलित होते हुए कहीं।

उल्लेखनीय होगा कि निहारिका स्थित महाराणा प्रताप नगर (MP नगर) के अटल आवास में भव्य अखंड नवधा रामायण का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर उन्होंने कहा की इस तरह के आयोजन से धार्मिक भावनाएं तो बढ़ती है साथ ही आपसी एकजुटता मे भी वृद्धि होती है। इस तरह भव्य रूप में अखंड नवधा रामायण का आयोजन धर्म और आस्था के साथ सदमार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलती है। इस अवसर पर @K गुरुकुल कॉलेज एवं  रानी लक्ष्मी बाई विद्यालय ढेलवाडीह के डायरेक्टर अक्षय कुमार दुबे भी मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *