क्राइम

चने बेचने वाले ने बड़ी सफाई से उड़ा लिया मोबाइल फोन और फिर चलती ट्रेन में वह हुआ, जिससे खिल गई हैरान-परेशान मुसाफिर की सूरत

Share Now

रेलवे के ऑन-ड्यूटी स्कॉट चेकिंग डिप्टी सीटीआई प्रकाश राव और सिविल डिफेंस टीम की तत्परता एवं सक्रियता से यात्री को यात्रा के दौरान ही मोबाइल फोन वापस मिल गया।


ट्रेन में यात्रा कर रहे एक मुसाफिर ने टिकट जांच के लिए पहुंचे रेल अफसर के समक्ष अपने मोबाइल फोन के चोरी होने की शिकायत की। इस शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए खोजबीन शुरू की गई। पूछताछ में पता चला कि एक चने बेचने वाले को कीमती मोबाइल के साथ छेड़छाड़ करते देखा गया है। जब उसे इस बात की भनक लगी तो मोबाइल छोड़ वह ट्रेन से रफूचक्कर हो गया। रेलवे के ऑन-ड्यूटी स्कॉट चेकिंग डिप्टी सीटीआई प्रकाश राव और सिविल डिफेंस टीम की तत्परता एवं सक्रियता से यात्री को यात्रा के दौरान ही मोबाइल फोन वापस मिल गया। उन्होंने इस सहायता के लिए रेलवे का आभार जताया है।


बिलासपुर(theValleygraph.com)। शुक्रवार 13 दिसंबर 2024 को साउथ बिहार एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 13287) के S-3 डिब्बे में यात्रा कर रहे एक परिवार ने टिकट चेकिंग के दौरान मोबाइल चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए ऑन-ड्यूटी स्कॉट चेकिंग डिप्टी सीटीआई प्रकाश राव और सिविल डिफेंस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए ट्रेन में सामान बेचने वाले संदिग्ध व्यक्तियों की निगरानी और पूछताछ शुरू की। इस दौरान एक चना विक्रेता को मोबाइल से छेड़छाड़ करते हुए देखा गया। रेलवे स्टाफ को देखकर वह मोबाइल छोड़ कर भाग गया। चोरी किया गया मोबाइल जांच दल द्वारा तुरंत बरामद कर यात्री को सकुशल लौटाया गया। यात्री ने रेलवे की इस त्वरित और प्रभावी कार्यवाही के लिए आभार व्यक्त किया और रेलवे की सुरक्षा व्यवस्थाओं की सराहना की।


यात्रा के दौरान कोई समस्या हो तो हेल्पलाइन नंबर 139 पर संपर्क कर सकते हैं यात्री

रेलवे प्रशासन यात्रियों को यह आश्वासन देता है कि उनकी सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। यदि किसी यात्री को यात्रा के दौरान कोई समस्या होती है, तो वह तुरंत रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 पर संपर्क कर सकता है। रेलवे अपनी सुरक्षा सेवाओं को लेकर प्रतिबद्ध है और इस तरह की घटनाओं में यात्रियों की सहायता करने के लिए सतर्कता से कार्य करती है। रेलवे यात्रियों से अपील करता है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत स्टाफ को दें, अथवा रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 पर शिकायत करें ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

प्रत्येक व्यक्ति तक विकास की सुविधाएं पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता : पार्षद नरेंद्र देवांगन

नर सेवा नारायण सेवा का ध्येय लेकर वार्ड 16 के पार्षद एवं भाजयुमो महामंत्री नरेंद्र…

7 hours ago

AIIMS Delhi में समर्पण को सम्मान : फिजियोथेरेपी के 10वें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में डॉ. राजेश कुमार साहू को सर्वश्रेष्ठ वैज्ञानिक पुरस्कार

डॉ. राजेश कुमार साहू को एम्स, नई दिल्ली में आयोजित फिजियोथेरेपी के 10वें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन…

16 hours ago

सन १९७१ में भारत की ऐतिहासिक जीत का उत्सव, बजरंगियों ने किया देश के वीर सैनिकों के शौर्य को स्मरण

विजय दिवस के उपलक्ष्य में बजरंग दल कोरबा द्वारा खिचड़ी भोग का वितरण किया गया।…

16 hours ago