पटरी से उतर गई ट्रेन, Controllers & front line staff ने मोर्चा संभाल पटरी पर लौटाई व्यवस्था, 25 पुरस्कृत

Share Now

पटरी से उतर गई गुड्स ट्रेन की मुश्किल घड़ी में रेलवे के कंट्रोलर और फ्रंट लाइन स्टाफ ने अपने कौशल पर परिचय देते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। परिस्थितियों के अनुरूप कुशलता से जिम्मेदारियां संभाली। इनकी सजगता, तत्परता व सूझ बूझ के बूते वक्त रहते सब कुछ Under Control और व्यवस्था पटरी पर लौटी। कड़ी मेहनत से परिचालन को शीघ्र सामान्य किया। इस दौरान 4 कंट्रोलर एवं 21 फ्रंट लाइन स्टाफ ने त्वरित कार्रवाई कर रेलवे परिचालन को सुचारु बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इनकी इस तत्परता और कुशलता के कारण यात्रियों को न्यूनतम असुविधा का सामना करना पड़ा। कार्य के दौरान उम्दा प्रदर्शन करने वाले 25 रेलकर्मियों को पुरस्कृत किया गया है।


बिलासपुर(theValleygraph.com)। रेलवे प्रशासन की सबसे बड़ी शक्ति हमेशा से उसका कार्यबल रहा है। रेलवे के प्रतिबद्ध, सक्रिय एवं समर्पित कार्यबल स्वयं अथवा टीम के रूप में किसी भी चुनौती का सामना करने में सक्षम है। चुनौती भरे उत्कृष्ट कार्य करने वाले सक्रिय कर्मचारियों अथवा कर्मचारियों की टीम को सम्मानित करना भी रेलवे की परंपरा रही है। शहडोल स्टेशन पर दिनांक 3 नवम्बर 2024 को मालगाड़ी के अवपथन (ट्रेन के पटरी से उतरने) होने से वहां पर सिंगल लाइन वर्किंग की स्थिति निर्मित हो गई थी। अवपथन की घटना के तुरंत बाद कर्मचारियों ने अपनी सूझबूझ और कड़ी मेहनत से परिचालन को शीघ्र सामान्य किया। इस दौरान 4 कंट्रोलर एवं 21 फ्रंट लाइन स्टाफ ने त्वरित कार्रवाई कर रेलवे परिचालन को सुचारु बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इनकी इस तत्परता और कुशलता के कारण यात्रियों को न्यूनतम असुविधा का सामना करना पड़ा। इनके उत्कृष्ट कार्य के लिए महाप्रबंधक सुश्री नीनु इटियेरा द्वारा 25 हजार रुपए की नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गई थी।

        आज मंडल रेल प्रबंधक प्रवीण पाण्डेय द्वारा अपने कार्यालय में उत्कृष्ट कार्य करने वाले इन सभी कर्मचारियों को नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। साथ ही इस कठिन परिस्थिति में कर्मचारियों द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य की प्रशंसा की गई।

      इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक डॉ प्रकाश चंद्र त्रिपाठी भी उपस्थित थे।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

ओंकारेश्वर की बेटी आद्रिका सिंह ने बढ़ाया मान, इनलाइन स्केटिंग में जिला चैंपियन बन राज्य स्तर के लिए चयनित

ओंकारेश्वर नगर के लिए गर्व का क्षण तब आया, जब यहाँ की होनहार बालिका आद्रिका…

53 minutes ago

NKH बालाजी ब्लड सेंटर में हुए विशाल रक्तदान शिविर में जरूरतमंदों के लिए रुधिर अर्पित करने युवाओं में दिखा उत्साह

कोरबा। एनकेएच बालाजी ब्लड बैंक एवं लायंस क्लब बालको के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को…

2 days ago

छग बिजली कंपनी के पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर, 1250 करोड़ के पेंशनर्स ग्रांट को बढ़ाकर किया 1470 करोड़

छत्तीसगढ़ की सरकारी बिजली कम्पनियों के पेंशनर्स के लिए अच्छी और महत्वपूर्ण खबर आ रही…

2 days ago

कोरबा और छग को ऊर्जावान रखने अपने सेवाकाल में अर्पित आप सभी का योगदान अमूल्य है : मंत्री लखन

कोरबा पूर्व कॉलोनी स्थित जूनियर क्लब में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन के 24वें…

2 days ago