रेक्सोजेसिक बुफो मार्फिन के गोरख कारोबार में बैंक खातों से करोड़ों का लेन-देन, नशे की सौदागर गिन्नी की 35 लाख की संपत्ति फ्रीज

Share Now

END-TO-END एवं FINANCIAL INVESTIGATION के तहत बिलासपुर पुलिस ने पाया कि नशीली दवा Rexogesic Bufo Morphin के गोरख कारोबार में संलिप्त सरगना गिन्नी उर्फ गोदावरी के बैंक खातों से करोड़ों का लेन-देन किया गया है। इस कारोबार पर वित्तीय प्रहार करते हुए मिनीबस्ती बिलासपुर की मुख्य नशा तस्कर सरगना गिन्नी जांगडे उर्फ गोदावरी की 35 लाख से अधिक की संपत्ति जप्त कर ली गई है।


बिलासपुर(theValleygraph.com)। एनडीपीएस एक्ट 1985 के अध्याय VA धारा 68F में निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए बिलासपुर पुलिस ने जब्ती की कार्रवाई की है। अन्य आरोपियो की चल अचल सम्पत्ति की जानकारी एकत्रित कर जप्त करने की कार्यवाही भी की जाएगी।

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के द्वारा नशीली प्रदार्थों से संबंधित अवैध गतिविधियों को समाप्त करने के आह्वान के अनुपालन में, एनडीपीएस एक्ट के तहत पंजीबद्ध मामलो में END-TO-END एवं FINANCIAL INVESTIGATION किया जा रहा हैं। करीब दो माह पहले 1.10.2024 को रात्रि 8:00 बजे करीब मुखबीर सूचना के आधार पर आरोपिया सृष्टि कुर्रे मिनी बस्ती जरहाभाठा को नशीली दवाई रेक्सोजेसिक बुफोनार्फिन के साथ पकडा गया जिसे 150 नग नशीला इंजेक्शन जप्त किया गया। तत्पश्चात जांच में पाया गया आरोपियां सृष्टि कुर्रे, गिन्नी जांगडे उर्फ गोदावरी के साथ मिलकर नशे का कारोबार करती थी जिसे उक्त प्रकरण में संलिप्ता पाये जाने से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। मामले में END-TO-END एवं FINANCIAL INVESTIGATION हेतु श्रीमान् पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के दिशा निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र कुमार जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अनुज कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक सिटी कोतवाली अक्षय प्रमोद साबद्रा, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन निमितेश सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया।


END-TO-END INVESTIGATION के तहत की गई कार्यवाही

              प्रकरण की विवेचना में आरोपियां कल्पना कुर्रे एवं सृष्टि कुर्रे से पूछताछ के दौरान नशीली दवाई गिन्नी जांगडे उर्फ गोदावरी से खरीदना बताया गया। तत्पश्चात गिन्नी जांगडे उर्फ गोदावरी को गिरफ्तार कर पूछताछ के दौरान नशीली दवाई रायपुर छत्तीसगढ़ के राजधानी मेडिकल एवं रवि इंटरप्राईसेज से खरीदना बताया गया। विवेचना में रवि इंटरप्राईजेस के संचालक रवि मरकाम को गिरफ्तार कर पूछताछ किया गया हैं। अपराध में अन्य लोगों की संलिप्ता के संबंध में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) रायपुर से संमनवय स्थापित कर अग्रिम विवेचना की जा रही हैं।


FINANCIAL INVESTIGATION के तहत की गई कार्यवाही

इस प्रकरण के वित्तीय जांच में आरोपियां गिन्नी जांगडे उर्फ गोदावरी नशे के व्यवसाय से कमाई गई रकम की जांच कि गई, जिसके एकाउन्ट की जानकारी बैंक से लेकर अकाउंट की सूक्षमता से जांच करने पर पाया गया की आरोपियां के बैंक अकाउन्ट पर पिछले 1 वर्षों में करोडो का लेनदेन किया गया हैं। जिसका वैध आय का स्त्रोत या अन्य कोई व्यवसाय नही होना पाया गया हैं जिसकी पुष्टि आयकर विभाग से भी की गई। आरोपियां गिन्नी उर्फ गोदावरी जांगडे के द्वारा अलग अलग क्षेत्रों में जमीन मकान खरीदने की जानकारी मिलने पर प्रापटी की जानकारी राजस्व विभाग व रजिस्ट्री कार्यालय से लेने पर पाया गया की जून 2023 में अमेरी हाफा रोड पर 12 लाख का श्यामा रेसीडेन्सी में फ्लेट नंबर 307 को खरीदा गया इसी प्रकार दिनांक 01.03.2024 को सकरी हाफा रोड में 1785 वर्गफुट की भूमि 20 लाख में खरीदा गया। इसी प्रकार आरोपिया गिन्नी उर्फ गोदावरी जांगडे के द्वारा आईसीआईसी प्रूडेंशियल लाईफ इंश्योरेंस से बीमा पॉलिसी लेने की जानकारी मिलने पर आईसीआईसी प्रूडेंशियल लाईफ इंश्योरेंस से जानकारी इकत्र की गई जो दिनांक 10.05.2023 से लेकर 09.08.2023 के बीच करीब 2 लाख की पॉलिसी खरीदी गई। उक्त संपत्तियों के विषय में जांच करने पर पाया गया की आरोपियां गिन्नी जांगडे उर्फ गोदावरी ने उक्त संपत्ति अवैध मादक पदार्थ की बिकी से अर्जित राशि से खरीदना पाया गया एनडीपीएस एक्ट 1985 के अध्याय VA धारा 68F में निहित शक्तीयों का प्रयोग करते हुए उक्त संपत्ति को जप्त कर सक्षम प्राधिकारी एवं प्रशासक SAFEMA COURT MUMBAI को अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रतिवेदन भेजा जायेगा। बिलासपुर पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के द्वारा अन्य सभी एनडीपीएस एक्ट के तहत पंजीबद्ध मामलो में FINANCIAL INVESTIGATION करने हेतु निर्देशित किया गया हैं।


 इस कार्यवाही में नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन निमितेश सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली अक्षय प्रमोद साबद्रा के साथ विवेचना अधिकारी उपनिरीक्षक अमृत साहू, उपनिरीक्षक अवधेश सिंह, आरक्षक राकेश बंजारे, आरक्षक मुकेश वर्मा एससीसीयू टीम का विशेष योगदान रहा।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया अयोध्या तीर्थ यात्रा के स्पेशल ट्रेन के ब्रोशर का विमोचन

कोरबा। छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के तत्वाधान में ’’ श्री अग्रसेन अयोध्या तीर्थ यात्रा ’’…

3 hours ago

प्रत्येक व्यक्ति तक विकास की सुविधाएं पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता : पार्षद नरेंद्र देवांगन

नर सेवा नारायण सेवा का ध्येय लेकर वार्ड 16 के पार्षद एवं भाजयुमो महामंत्री नरेंद्र…

16 hours ago

AIIMS Delhi में समर्पण को सम्मान : फिजियोथेरेपी के 10वें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में डॉ. राजेश कुमार साहू को सर्वश्रेष्ठ वैज्ञानिक पुरस्कार

डॉ. राजेश कुमार साहू को एम्स, नई दिल्ली में आयोजित फिजियोथेरेपी के 10वें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन…

1 day ago

सन १९७१ में भारत की ऐतिहासिक जीत का उत्सव, बजरंगियों ने किया देश के वीर सैनिकों के शौर्य को स्मरण

विजय दिवस के उपलक्ष्य में बजरंग दल कोरबा द्वारा खिचड़ी भोग का वितरण किया गया।…

1 day ago