देखिए वीडियो…स्वीप प्लान के तहत ज्योतिभूषण प्रताप सिंह विधि महाविद्यालय प्रांगण में आयोजन
कोरबा(thevalleygraph.com)। भारत के संविधान ने प्रत्येक नागरिक को मतदान का अधिकार दिया है, जिसके जरिए हम अपने लिए एक ऐसी सरकार का चुनाव कर सकते हैं, जो देश और समाज को बेहतर कल की ओर ले जा सकता है। एक सशक्त व मजबूत लोकतंत्र के निर्माण से ही आज के विकासशील भारत को कल के विकसित भारत में तब्दील करने की परिकल्पना साकार बन सकती है। यही उद्देश्य रखते हुए अधिक से अधिक मतदान को प्रोत्साहित करने ज्योति भूषण प्रताप सिंह विधि महाविद्यालय में एक विशेष पहल की गई। स्वीप प्लान के तहत यहां बीते एक पखवाड़े से विभिन्न प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरुक करने का प्रयास किया जा रहा। इसी कड़ी में महाविद्यालय प्रांगण में शनिवार को नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ श्रीमती किरण चौहान के दिशा-निर्देश पर हुए इस कार्यक्रम में विधि के समस्त छात्र-छात्राओं, शिक्षक व अन्य सभी ने मौजूदगी दर्ज कराते हुए अपना योगदान सुनिश्चित किया। यह कार्यक्रम स्वीप के अंतर्गत आयोजित किया गया। प्राचार्य डॉ किरण चौहान के सानिध्य में व स्वीप नोडल प्रभारी सालिक राम के मार्गदर्शन में विधि के विद्यार्थियों ने एक सप्ताह अभ्यास कर नुक्कड़ नाटक के सफल प्रस्तुतिकरण के लिए तैयारी की। दो सितंबर को दोपहर 12.30 बजे इसका मंचन ज्योति भूषण प्रताप सिंह विधि महाविद्यालय के प्रांगण में किया गया। हर मतदाता अवश्य मतदान करे, यह संदेश देते हुए दी गई इस प्रस्तुति की सभी विद्यार्थियों व शिक्षकों समेत आम जनों से सराहना की। अगले सप्ताह 9 सितंबर को स्वीप कार्यक्रम के तहत् निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
कोरबा। एच एस कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपर्स के संस्थापक एवम सिविल कॉन्ट्रैक्टर गौरव राठौर के पिता…
कोरबा। कोरबा नगर निगम के दर्री जोन के चार वार्डों में वाणिज्य उद्योग और श्रम…
एक हार्डवेयर व्यापारी की पिस्टल से अचानक गोली चल गई, जिससे पास खड़े ऑटो पार्ट्स…
कोरबा। नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत कांग्रेस…
कोरबा एनटीपीसी कोरबा अस्पताल अब इलाज के मामले में मरीजों के साथ भेदभाव नहीं कर…
वाहनों में हाई सिक्यूरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) लगाने में तेजी लाने के उद्देश्य से परिवहन…