Home छत्तीसगढ़ CM से मांग : गौ-माता चौक में स्थापित हो जिंदगीभर लोगों की...

CM से मांग : गौ-माता चौक में स्थापित हो जिंदगीभर लोगों की सेवा के लिए समर्पित रहे “बाबूजी” की प्रतिमा, उनके नाम पर हो उद्यान का नामकरण

190
0
Oplus_131072

पार्षदों ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मांग की है कि अगर गौ माता चौक के समीप पूर्व सांसद स्वर्गीय डॉ बंशीलाल महतो की प्रतिमा एवं गार्डन का नामकरण उनके नाम किया जाए। पूर्व सांसद स्वर्गीय महतो लोग स्नेह से “बाबूजी” कहकर पुकारा करते थे, वे उम्रभर दीन दुखियों की निस्वार्थ भाव से सेवा और लोगों को स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिए जाने जाते रहे, गौ माता चौक के समीप उनकी प्रतिमा एवं गार्डन का नामकरण कोरबा के लोगों द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि होगी।


कोरबा(theValleygraph.com)। भाजपा पार्षद दल द्वारा गौ माता चौक के समीप गार्डन का नाम पूर्व सांसद स्वर्गीय डॉक्टर बंसीलाल महतो के नाम पर एवं उनकी मूर्ति स्थापित करने की मांग की मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के समक्ष रखी है। बुधवार को मुख्यमंत्री का आगमन गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर कोरबा हुआ। इस दौरान नगर निगम के भाजपा पार्षद दल के सदस्यों के द्वारा इमली डुग्गू स्थित गौ माता चौक के समीप गार्डन का नाम पूर्व सांसद स्वर्गीय डॉक्टर बंसीलाल महतो के नाम पर एवं उनकी मूर्ति स्थापित करने की मांग को लेकर एक पत्र सोपा गया। पत्र में पूर्व सांसद स्वर्गीय डॉ. बंसीलाल महतो के द्वारा कोरबा में भाजपा के लिए किए गए कार्यों का उल्लेख एवं निस्वार्थ भाव से लोगों को स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की जाती थी उसका जिक्र किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here