अनीस मेमन ने सैकड़ों समर्थकों के साथ किया कांग्रेस प्रवेश

Share Now

राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के विकास कार्यों से प्रभावित होकर कांग्रेस के प्रति जताई निष्ठा

कोरबा(thevalleygraph.com)। विधानसभा चुनाव के नजदीक आने के साथ ही राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के विकास कार्यों और कांग्रेस की रीति नीति से प्रभावित होकर कार्यकर्ता पार्टी से जुड़ने लगे हैं। कार्यकर्ता कांग्रेस के प्रति अपनी निष्ठा जता रहे हैं। इसी कड़ी में इतवारी बाजार व्यापारी संघ के अध्यक्ष अनीस मेमन ने शुक्रवार को अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस प्रवेश किया।
कांग्रेस कार्यालय टीपी नगर में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, महापौर राजकिशोर प्रसाद, जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष सपना चौहान ने अनीस मेमन सहित सैंकड़ों समर्थकों को गमछा पहनाकर सम्मानित करते हुए कांग्रेस परिवार में उनका स्वागत किया। संक्षिप्त कार्यक्रम में
अनीस मेमन सहित अभिषेक तिवारी, अंकु खान, मोहम्मद अशरफ, कलीम खान, रामजी जायसवाल, गौरव ठाकुर, धीरू जोगी, अनिल चावलानी, बननी पाहुजा, प्रदीप चेतवानी ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर पार्टी के प्रति पूर्ण निष्ठा से काम करने का भरोसा दिलाया है। इस अवसर पर राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने कांग्रेस प्रवेश करने वाले कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने सभी वर्ग के विकास के लिए कार्य किया है। हर वर्ग का विश्वास कांग्रेस सरकार पर बढ़ा है। महापौर ने कहा कि राजस्व मंत्री के नेतृत्व में कोरबा जिला का समुचित विकास हुआ है। आगे भी विकास का क्रम जारी रहेगा। राजस्व मंत्री के इसी कार्यशैली से प्रभावित होकर समर्थक कांग्रेस से जुड़ रहे हैं। कांग्रेस में प्रवेश करने वाले कार्यकर्ताओं से कहा कि अब हम सबको विकास के इस क्रम को आगे बढ़ाने पूरी निष्ठा से कार्य करना है। सपना चौहान ने कहा कि अनीस मेमन कांग्रेस के हमारे पुराने साथी हैं। कुछ कारणों से जरूर वे कांग्रेस से दूर हो गए थे। आज उनकी घर वापसी से काफी खुशी हैं। कांग्रेस में प्रवेश लेने वाले अनीस व उनके सभी समर्थकों ने कहा कि कांग्रेस ही वास्तव में सभी वर्ग और समुदायों के लिए काम कर रही है। छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार और राजस्व मंत्री द्वारा जिस तरह से काम किया जा रहा है, उससे वे बेहद प्रभावित हैं। कांग्रेस के नीतियों और राजस्व मंत्री की कार्यशाली से प्रभावित होकर ही सभी ने कांग्रेस में प्रवेश किया है। इसके पहले यह सभी किसी न किसी अन्य दल से जुड़कर कार्य करते रहे हैं, लेकिन अब इन सभी ने कांग्रेस के प्रति गहरी निष्ठा व्यक्त करते हुए पार्टी को अपना समर्थन दिया है। इस अवसर पर कोरबा ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संतोष राठौर, पार्षद पवन गुप्ता, सुरेश अग्रवाल सहित अन्य मौजूद रहे।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

कर्तव्य के लिए न्योछावर हुए पुलिस के अमर बलिदानी किरीत राम पटेल को किया गया नमन, पत्नी अहिल्या को सम्मान

कर्तव्य के लिए न्योछावर हुए पुलिस के वीर बलिदानी किरीत राम पटेल को किया गया…

24 hours ago

NEP में स्टूडेंट्स के लिए ज्ञान-विज्ञान व शोध की अनंत संभावनाओं के साथ कॅरियर की हर कठिनाई का समाधान मौजूद है: डाॅ प्रशांत बोपापुरकर

कमला नेहरु महाविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 अंतर्गत नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं का दीक्षारंभ समारोह आयोजित…

1 day ago

NTPC में प्रबंधकों से लेकर GM तक इन पदों पर वैकेंसी, 80 हजार से 1.20 लाख तक वेतन, देखें क्या हैं योग्यताएं

विद्युत क्षेत्र में देश की अग्रणी ऊर्जा संस्था एनटीपीसी द्वारा आपको अपने करियर को सशक्त…

2 days ago

कॉलेजों के स्वाध्यायी स्टूडेंट्स स्नातक में पंजीयन व नामांकन के लिए 16 से 31 अगस्त तक भर सकेंगे आवेदन

अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर से संबद्ध कॉलेजों में स्वाध्यायी स्टूडेंट्स के लिए स्नातक पाठ्यक्रमों…

2 days ago

राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा हमें त्याग, शांति और समृद्धि के साथ निरंतर गतिशील रहने का संदेश देता है : डॉ प्रशांत

हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा अभियान के तहत कमला नेहरू महाविद्यालय कोरबा में निकाली गई…

2 days ago