राष्ट्रीय

14 साल से करोड़ों की बकाया राशि की वसूली पेंडिंग, स्टेट बैंक की एक शाखा में अदालत ने फ्रीज किया इस नामी कंपनी का खाता

Share Now

करोड़ों की बकाया वसूली के चलते अदालत ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की दरभंगा हाउस स्थित शाखा में संचालित सीसीएल का बैंक एकाउंट फ्रीज कर दिया है।


दरभंगा। करोड़ों की बकाया राशि की वसूली के लिए दरभंगा हाउस स्थित SBI बैंक में सीसीएल के खाता को फ्रिज कर दिया है। खनन कार्य के बदले वर्षों से करोड़ों की बकाया राशि का भुगतान नहीं करने पर यह कार्रवाई की गई है। बैंक खाते को अटैच करने की कार्रवाई सिविल कोर्ट के नाजिर जीशान इकबाल और सत्यदेव के नेतृत्व में किया गया। इस कार्रवाई दो अलग-अलग व्यवसायिक मामलों की सुनवाई करते हुए अवर न्यायाधीश चंद्रभानु कुमार की अदालत के आदेश पर किया गया। उक्त दोनों मामले राजधानी कैरियर्स प्राइवेट लिमिटेड और रणदेव एसोसिएट्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा अदालत में दर्ज कराए गए थे।


उल्लेखनीय होगा कि अदालत ने वर्ष 2010 में ही राशि के भुगतान का आदेश जारी कर दिए थे। इस बीच एक एक कर 14 साल बीत जाने के बाद भी राशि का भुगतान नहीं किया गया।


राजधानी कैरियर्स प्राइवेट लिमिटेड ने अदालत में ब्याज सहित एक करोड़ 33 लाख 87 हजार 866 रुपये की वसूली को लेकर केस किया था। इसी तरह रणदेव एसोसिएट्स प्राइवेट लिमिटेड ने ब्याज सहित दो करोड़ 39 लाख 37 हजार 794 रुपये की वसूली को लेकर अदालत में केस किया था। दोनों के पक्ष में वर्ष 2010 में ही राशि का भुगतान करने का आदेश दिया गया था। 14 वर्ष की अवधि बीत जाने के बाद भी राशि का भुगतान नहीं किया गया है। उसके बाद अदालत ने बैंक खाता फ्रिज करने का निर्देश दिया।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

भारत सरकार की इस नवरत्न कंपनी में 171 पदों के लिए होगी भर्ती, 26 हजार से एक लाख तक वेतन, योग्यता हो तो जाने न दें ये मौका

भारत सरकार के उद्यम और नवरत्न कंपनी एनएलसी इंडिया लिमिटेड (NCL) ने अपनी नेयवेली (तमिलनाडु)…

15 hours ago

पत्नी की हत्या के आरोपी पति को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

कोरबा। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा वर्मा, डीएसपी पंकज…

1 day ago