क्राइम

Corpse inside parcel : दरवाजे पर बड़ा सा तोहफा देख उछल पड़े, पार्सल खुलते ही उड़े होश, खौफ से उड़ने लगी हवाइयां, बुलानी पड़ी पुलिस

Share Now

घर पर बड़ा सा पार्सल डिलिवर होते ही एक परिवार की महिला की खुशियों का ठिकाना न रहा। जल्दी से जल्दी से पार्सल खोलने का उत्साह उस वक्त खौफ में बदल गया, जब उसके भीतर मिला सामान नजर आया। दरअसल किसी ने पार्सल में उस महिला को एक लाश भेज दी थी। मामले की जांच की जा रही है और अब पुलिस उस डिलिवरी ब्वाय की तलाश में जुट गई है, जिसने यहां ये पार्सल डिलिवर किया था।


Andhra Pradesh के वेस्ट गोदावरी पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि यह पार्सल येंदागंडी गांव में रहने वाली महिला नागा तुलसी के निर्माणाधीन घर में गुरुवार रात को डिलीवर किया गया। महिला घर में अकेली रहती थी। उसका पति कई साल पहले लापता हो गया था। पुलिस ने बताया कि महिला के पति के लापता होने के बाद वह अपने परिवार के साथ रहने लगी थी। कुछ दिनों पहले ही महिला ने अकेले रहने का फैसला किया। महिला ने अपनी फैमिली के घर से 1 किलोमीटर दूर एक अन्य घर में रहने का फैसला किया। महिला इसी घर में कुछ कंस्ट्रक्शन कराना चाह रही थी। कुछ दिनों पहले क्षत्रिय सेवा समिति नाम के एक संगठन से जुड़े एक शख्स ने महिला की मदद करने की बात कही। उसने महिला से कहा- हम दोनों एक ही कास्ट के हैं। इसलिए तुम्हारी मदद कर रहा हूं। सेवा समिति ने महिला को कुछ दिनों पहले कंस्ट्रक्शन के लिए सितंबर 2024 में टाइल्स भेजी थीं। महिला ने निर्माण में आगे की मदद के लिए क्षत्रिय सेवा समिति से फिर से मदद मांगी। समिति ने महिला को वॉट्सऐप कर कहा था कि लाइट, पंखे और स्विच जैसी चीजें भेजी जाएगी। गुरुवार रात को आए पार्सल में महिला को लगा की इसमें लाइट पंखे ही होंगे। डिलीवरी बॉय ने भी यही बात कही। इसलिए महिला ने पार्सल स्वीकार कर लिया।


शव के साथ मिले नोट में लिखा, जिंदा रहना है तो 1.35 करोड़ चुकानी होगी

शव के साथ मिले नोट में लिखा है, “आपके पति ने 2008 में 3 लाख रुपए का लोन लिया था। जो अब बढ़ते-बढ़ते 1.35 करोड़ रुपए हो गया है। अपने परिवार के साथ कुछ बुरा होते नहीं देखना चाहती तो पूरी रकम चुकानी होगी। पुलिस ने कहा- शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। शुरूआती जांच में पता चला है कि शव 45 साल के पुरुष का (Corpse inside parcel) है। उसकी मौत 4-5 दिन पहले हुई है। यह हत्या का मामला है या नैचुरल डेथ है, इसकी जांच की जा रही है।


पार्सल (Corpse inside parcel) पहुंचाने वाले शख्स और डिलीवरी बॉय की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं। जल्द ही दोनों को ढूंढ लिया जाएगा। क्षत्रिय सेवा समिति से जुड़े लोगों को भी पुलिस स्टेशन बुलाया गया है। जांच के बाद ही सारी बातें स्पष्ट हो सकेंगी और कुछ कहा जा सकेगा।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

NKH बालाजी ब्लड सेंटर में हुए विशाल रक्तदान शिविर में जरूरतमंदों के लिए रुधिर अर्पित करने युवाओं में दिखा उत्साह

कोरबा। एनकेएच बालाजी ब्लड बैंक एवं लायंस क्लब बालको के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को…

1 day ago

छग बिजली कंपनी के पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर, 1250 करोड़ के पेंशनर्स ग्रांट को बढ़ाकर किया 1470 करोड़

छत्तीसगढ़ की सरकारी बिजली कम्पनियों के पेंशनर्स के लिए अच्छी और महत्वपूर्ण खबर आ रही…

1 day ago

कोरबा और छग को ऊर्जावान रखने अपने सेवाकाल में अर्पित आप सभी का योगदान अमूल्य है : मंत्री लखन

कोरबा पूर्व कॉलोनी स्थित जूनियर क्लब में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन के 24वें…

1 day ago

पावरसिटी कोरबा के प्रतिभावान युवा नील जोसेफ को USA में प्रदान किया गया ‘Mr. Chhattisgarh NRI 2025 का खिताब

अमेरिका के लॉस एंजेलिस में स्वदेश की ऊर्जा बन रहे कोरबा के होनहार युवा नील…

2 days ago