कोरबा। वार्ड क्रमांक 6 पुरानी बस्ती कोरबा में भाजपा पार्षद प्रत्याशी नूतन सिंह ठाकुर और महापौर प्रत्याशी श्रीमती संजूदेवी राजपूत के समर्थन में मेमन जमात खाना पुरानी बस्ती में मेमन जमात के पदाधिकारी एवं मुस्लिम समाज के मत दाताओं से बैठक कर भाजपा प्रत्याशी को विजयी दिलाने हेतु अपील की गई एवं पूरे बस्ती में सघन जनसंपर्क किया गया।
इस दौरान भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी जावेद मेमन समेत अल्पसंख्यक मोर्चा कोरबा जिला महामंत्री सन्नी सिंह, जिला उपाध्यक्ष सैय्यद रियाज फिरोज, मेमन जमात के अध्यक्ष अमीन मेमन, उपाध्यक्ष फारूक मेमन, रफीक मेमन, मिर्जा आसिफ बेग, मोहसिन मेमन, अब्दुल अज़ीज़ मेमन एवं अन्य समाज के युवा बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।