Home छत्तीसगढ़ हर वर्ग के चेहरे पर मुस्कान का बजट, उद्योग जगत को लगेंगे...

हर वर्ग के चेहरे पर मुस्कान का बजट, उद्योग जगत को लगेंगे पंख, रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे : मंत्री लखन

139
0
Oplus_16908288

बजट पर उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने कहा कि यह हर वर्ग के चेहरे पर मुस्कान का बजट है। उद्योग जगत को पंख लगेंगे, रोजगार के ज्यादा से ज्यादा अवसर भी सृजित होंगे। उन्होंने कहा कि सर्वे भवन्तु सुखिन: का यह ऐतिहासिक बजट सभी वर्गों के चेहरे पर मुस्कान लेकर आई है।


कोरबा। सोमवार को विष्णुदेव सरकार के द्वितीय बजट की घोषणा पर वाणिज्य उद्योग और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने इसे सर्वे भवन्तु सुखिन: और ऐतिहासिक बजट बताया है।

मंत्री लखन लाल देवांगन ने कहा कि बजट का सूत्रवाक्य इस बार ज्ञान से गति की ओर है। गति में सुशासन, बुनियादी ढांचे का तेजी से विकास, और सबसे महत्वपूर्ण औद्योगिक विकास पर जोर दिया गया है। मंत्री श्री देवांगन ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और वित्त मंत्री ओपी चौधरी का विशेष आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस बार उद्योग विभाग के बजट को तीन गुना किया किया गया है। करीब 1400 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। इससे नए औद्योगिक क्षेत्रों की स्थापना, वर्तमान औद्योगिक क्षेत्रों का विकास, उद्योगों को ज्यादा से ज्यादा अनुदान दिया जाएगा। छत्तीसगढ़ ने 2024–25 में 7.51 की विकास दर हासिल की है। जो कि राष्ट्रीय औसत से 6.37 फीसदी अधिक है। उद्योगों का 48 फीसदी योगदान आर्थिक सशक्तिकरण को दर्शाता है। इस बजट से यह और भी तेजी से बढ़ेगा। उद्योग जगत को जहां पंख लगेंगे वहीं रोजगार के अवसर भी ज्यादा से ज्यादा सृजित होंगे। इसके साथ ही युवाओं, किसानों, महिलाओं, उद्यमियों, शासकीय कर्मियों व सुरक्षा के साथ–साथ अधोसंरचना विकास समेत सभी सेक्टर के लिए महत्वपूर्ण प्रावधान किए गए हैं। निश्चित तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत के संकल्प की तरह 2047 तक विकसित छत्तीसगढ़ की ओर बड़ा कदम होगा। यह बजट सरकार के ध्येय वाक्य सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास का समावेशी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here