Home छत्तीसगढ़ KVS admission: पैरेंट्स ध्यान दें, बढ़ गई डेट, बाल वाटिका 1 और...

KVS admission: पैरेंट्स ध्यान दें, बढ़ गई डेट, बाल वाटिका 1 और 3 के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि आज

151
0

अगर आप भी अपने बच्चे का दाखिला केंद्रीय विद्यालयों में करना चाहते हैं तो अभी भी देर नहीं हुई है। ऐसा सोच रहे पैरेंट्स के लिए बड़ी अपडेट है। केंद्रीय विद्याल संगठन (KVS)की ओर से बालवाटिका 1 और 3 ( Balvatika 1 & 3) कक्षाओं में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। नई तिथि के अनुसार, अब इन कक्षाओं में प्रवेश के लिए 24 मार्च, 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।


आपको बता दें कि पहले बालवाटिका फॉर्म भरने की लास्ट डेट आज यानी कि 21 मार्च, 2025 तक ही थी। लेकिन अब अंतिम तिथि में विस्तार होने के चलते अभिभावकों के पास तीन दिनों का मौका है और वे इस अवधि में अपने बच्चे का एडमिशन फॉर्म फिल करके सबमिट कर सकते हैं। आवेदन पत्र भरने के लिए नीचे जरूरी दस्तावेजों की जानकारी दी जा रही है, पैरेंट्स इसे चेक करके सबमिट कर सकते हैं।


बालवाटिका 1, 3 में दाखिले के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

वैलिड मोबाइल नंबर

सही ईमेल पता (जिस पर जानकारी भेजी जाएगी)

बच्चे की डिजिटल फोटो (JPEG फॉर्मेट, अधिकतम आकार 256KB)

स्कैन किया हुआ जन्म प्रमाण पत्र (JPEG या PDF फॉर्मेट में)

जाति प्रमाण पत्र (अगर लागू हो, तो JPEG या PDF फॉर्मेट में)

EWS श्रेणी के लिए सरकारी प्रमाण पत्र (अगर लागू हो)


अब आयु सीमा भी जान लें…,

पैरेंट्स इस बात का ध्यान रखें कि बच्चे की आयु सुनिश्चित करने के लिए जन्म प्रमाण पत्र और अन्य जरूरी दस्तावेज़ तैयार रखें, जिससे उन्हें अप्लाई करने में समस्या न हो।

बालवाटिका 1: 3 से 4 वर्ष

बालवाटिका 2: 4 से 5 वर्ष

बालवाटिका 3: 5 से 6 वर्ष

आपको बता दें कि सभी कक्षाओं के लिए आयु की गणना 31 मार्च, 2025 तक की जाएगी। इसके अलावा, कक्षा 2 और बालवाटिका 2 में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो 2 अप्रैल, 2025 से ओपन होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here