इंटरनेशनल मैथमेटिक्स ओलंपियाड: DPS NTPC में 5वीं के स्टूडेंट श्लोक बने विजेता, जोन में जीता गोल्ड मेडल


कोरबा। इंटरनेशनल मैथमेटिक्स ओलंपियाड (International Mathematics Olympiad) में DPS NTPC के स्टूडेंट श्लोक खेतान ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए पहला रैंक हासिल किया है। श्लोक ने जोन लेवल पर विजेता के खिताब के साथ गोल्ड मेडल जीता है। उनकी इस सफलता पर माता पिता और विद्यालय प्रबंधन ने हर्ष व्यक्त कर शुभकामनाएं दी हैं।


News – theValleygraph.com


SOFWORLD वर्ल्ड ऑर्गेनाइजेशन द्वारा आयोजित जोनल स्तर की इंटरनेशनल मैथमेटिक्स ओलंपियाड में श्लोक ने उम्दा प्रदर्शन किया है। श्लोक दिल्ली पब्लिक स्कूल NTPC कोरबा में 5वीं कक्षा (C) के स्टूडेंट हैं। सेकेंड लेवल फाइनल रिजल्ट में उन्होंने कुल 60 अंक की स्पर्धा में 60 अंक हासिल कर शत प्रतिशत स्कोर अर्जित किया और पहले रैंक के साथ गोल्ड मेडल पर कब्जा कर लिया। श्लोक को जोनल गोल्ड मेडल व एक्सीलेंट सर्टिफिकेट के साथ श्लोक को 5000 रुपए का पुरस्कार भी प्रदान किया गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *