Home छत्तीसगढ़ जंग के हालातों के बीच सुरक्षा की दृष्टि से भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट्स...

जंग के हालातों के बीच सुरक्षा की दृष्टि से भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट्स संस्थान ने स्थगित की यह परीक्षा, देखिए निर्देश

118
0

भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध की परिस्थितियों के बीच सुरक्षा कारणों से चार्टर्ड अकाउंटेंट्स सेल्फ-पेस्ड ऑनलाइन मॉड्यूल परीक्षा फिलहाल के लिए स्थगित कर दी गई है। चार्टर्ड अकाउंटेंट्स सेल्फ-पेस्ड ऑनलाइन मॉड्यूल (एसपीओएम) परीक्षा स्थगित कर दी गई है। भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट्स संस्थान (संसद के अधिनियम द्वारा स्थापित) के परीक्षा विभाग की ओर से इस संबंध में एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए सूचना जारी की गई है। 9 मई में बताया गया है कि देश में चल रहे तनाव के हालात को देखते हुए संस्थान द्वारा चार्टर्ड अकाउंटेंट्स सेल्फ-पेस्ड ऑनलाइन मॉड्यूल (SPOM) परीक्षा स्थगित कर दिया गया है।


News – theValleygraph.com


CA आनंद कुमार चतुर्वेदी, संयुक्त सचिव (परीक्षा) की ओर से जारी सूचना में बताया गया है कि सामान्य जानकारी के लिए यह घोषित किया जाता है कि देश में तनावपूर्ण एवं सुरक्षा स्थिति को देखते हुए चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की Self-Paced Online Module (SPOM) examinations परीक्षाएं, इस संबंध में अगली सूचना तक स्थगित कर दी गई हैं। संबंधित अभ्यर्थियों को संस्थान की वेबसाइट www.icai.org के संपर्क में रहने की सलाह भी दी गई है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here