बिलासपुर। यह प्रतियोगिता 1 से 7 अक्टूबर 2025 तक आयोजित की गई थी, जिसमें देशभर के श्रेष्ठ मुक्केबाजों ने भाग लिया। भावना शर्मा ने अपने शानदार प्रदर्शन से न केवल रेलवे का गौरव बढ़ाया, बल्कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के लिए भी यह एक गर्व का अवसर प्रस्तुत किया।
भावना शर्मा वर्तमान में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर मंडल के यांत्रिकी विभाग में टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत हैं। भारतीय रेलवे के साथ ही दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा भी खेल एवं खिलाड़ियों को निरंतर प्रोत्साहन, प्रशिक्षण सुविधाएँ और संसाधन प्रदान किए जा रहे हैं, जिसके परिणामस्वरूप यहां के खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं ।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश ने भावना शर्मा को इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के खिलाड़ी की यह सफलता दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के खेल प्रोत्साहन के प्रति समर्पण और खिलाड़ियों की मेहनत का परिणाम है।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे खेल संघ के पदाधिकारियों, कोचों और सहकर्मी खिलाड़ियों ने भी भावना शर्मा को इस उपलब्धि पर बधाई दी है।