Home कोरबा जल ही जीवन है, इसे बचाने के संकल्प में भागीदार बनें, यही...

जल ही जीवन है, इसे बचाने के संकल्प में भागीदार बनें, यही उद्देश्य लेकर पोड़ी बहार तालाब में बहाया पसीना और की गई साफ-सफाई

274
0
Oplus_131072

कोरबा(theValleygraph.com)। जल ही जीवन है का संकल्प लेकर आने वाले कल के लिए जल का संरक्षण आज से ही सुनिश्चित करना आवश्यक है। यही ध्येय रखते हुए आम जनों के सहयोग से स्वच्छता के लिए श्रमदान कर अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में रविवार को इस पुनीत कार्य में पहल करते हुए पोड़ी बहार मुक्तिधाम के सामने स्थित तालाब में सफाई अभियान चलाया गया।

एक अप्रैल से आरंभ किए गए स्वच्छता महा अभियान के तहत छठवें दिन आज सुबह 6 बजे से सुबह 9 बजे तक पोड़ीबहार मुक्तिधाम तालाब की साफ सफाई की गई। बड़ी संख्या में शामिल रहे युवाओं और स्थानीय नागरिकों के सहयोग से यह स्वच्छता कार्य लगातार किया जा रहा है। सेवा भाव से श्रमदान की पहल कर रही सेवाभावी टीम ने इस पुनीत कार्य में अधिक से अधिक लोगों को सहयोग कर महाभियान को सफल बनाने तथा तालाब को प्रदूषण मुक्त करने में अपनी अहमभूमिका निर्वहन करने का आग्रह किया है। पोड़ी बहार मुक्तिधाम तालाब में चले अभियान के दौरान मुख्य रूप से डॉ राजेश राठौर, मोनू ठाकुर, अनुराग ठाकुर, संजय पांडे, बसंत बैरागी, आशीष, दलहरण यादव, स्वरूप बैरागी, केशव सिंह, बुधेंद्र राजवाड़े, बद्री वस्त्रकर, विजय राठौड़, धनंजय साहू, सुरेंद्र यादव, शिव सिंह ने मौजूदगी दर्ज कराई और इस संकल्प को आगे बढ़ाते हुए स्वस्फूर्त योगदान अर्पित कर स्वच्छता के लिए पसीना बहाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here