Home कोरबा विरोधी अगर भ्रष्टाचार करने की एक बात भी बता दें, प्रमाणित कर...

विरोधी अगर भ्रष्टाचार करने की एक बात भी बता दें, प्रमाणित कर के दिखाएं तो मैं ज्योत्सना महंत को चुनाव लड़ाना बंद कर दूंगा: डॉ महंत

219
0
Oplus_131072

छग विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने की खरी बात, कहा- सरकार भाजपा की है, जांच कराए, किसने रोका है।

कोरबा सांसद एवं कांग्रेस की लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत पर विरोधियों द्वारा लगातार भ्रष्टाचार में लिप्त रहने या संरक्षण देने का आरोप लगाया जा रहा है। इस आरोप पर छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अगर उनके द्वारा ऐसा कहा जा रहा है, तो श्रीमती ज्योत्सना महंत के खिलाफ एक भ्रष्ट बातें बता दें, तो मैं श्रीमती महंत को चुनाव लड़ाना बंद करा दूंगा। सरकार भाजपा की है, जांच कराए, किसने रोका है। प्रमाणित कर के दिखाएं तब जानूंगा। केवल झूठ बोलो, बार-बार बोलो जोर से बोलो यह भाजपा की नियति बन गई है।

कोरबा(thevalleygraph.com)। अपने 44 साल की राजनीति में बेदाग छवि व छत्तीसगढ़ के माटी पुत्र डॉ. चरणदास महंत ने मीडिया के पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि जो लोग छत्तीसगढ़ी के हाना-व्यंजना-मुहावरों को नहीं समझते उन पर जवाब देना उचित नही है। डॉ. महंत ने कहा कि दुर्ग व दिल्ली से आई भाजपा प्रत्याशी अभी संसद तक पहुँच नहीं पाई हैं और झूठ पर झूठ बोले जा रही हैं। डॉ. महंत ने कहा कि कोरबा संसदीय क्षेत्र से महंत परिवार का आत्मीय नाता है, जो 3 दशक से भी ज्यादा समय से बना हुआ है और हमेशा बना रहेगा।

डॉ. महंत ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कहा है कि सरकार भाजपा की है, जांच कराए, किसने रोका है। प्रमाणित करके दिखाए तब जानें, केवल झूठ बोलो बार-बार बोलो जोर से बोलो यह भाजपा की नियति बन गई है। सांसद को प्रतिवर्ष 5 करोड़ सांसद मद से मिलता है और वह दावा कर रही हैं कि प्रत्येक पंचायत को 25-25 लाख रुपये दूंगी जबकि कोरबा लोकसभा क्षेत्र में 919 ग्राम पंचायतें हैं। डॉ. महंत ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ व कोरबा संसदीय क्षेत्र के लोग जुम्मा-जुम्मा 15 दिन पहले आये भाजपा प्रत्याशी के झांसे व झूठे वादों में कतई नहीं आने वाले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here