Home अंबिकापुर Arson at Delite Cloth Centre: कपड़े की बरसों पुरानी इस दुकान से...

Arson at Delite Cloth Centre: कपड़े की बरसों पुरानी इस दुकान से निकलती भीषण लपटें देख सिहर गए शहरवासी, …देखिए Video

286
0

कोरबा(theValleygraph.com)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में बरसों से संचालित कपड़े की एक मशहूर दुकान में रविवार रात आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया और ऊपरी मंजिल से लपटें बाहर दिखाई देने लगी। यह भयानक नजारा देख शहरवासी भी सिहर गए और मेन रोड पर भारी भीड़ जुट गई। आम लोगों समेत सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में कोरबा टाउन के व्यापारी वर्ग वहां पहुंच चुका था। इसके साथ ही कोतवाली थाना पुलिस ने भी बचाव एवं नियंत्रण की कार्यवाही शुरू कर दी थी। फायर ब्रिगेड की टीम भी आग पर काबू पाने जुट गई पर तब तक की स्थिति में लाखों का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

पुराने कोरबा शहर स्थित रानी धनराज कुंवर देवी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (धरम अस्पताल) के सामने संचालित Delite Cloth सेंटर में रविवार की देर रात करीब 10:20 बजे आग लग गई। जिस वक्त आग लगी, दुकान बंद हो चुकी थी और संचालक सहित कर्मचारी घर जा चुके थे। अचानक दुकान के बाहर तक आग की लपटें उठने लगी तब इसका पता चला। आग लगने की सूचना फैलते ही आसपास के दुकानदारों में हड़कंप मच गया। आग भीषण रूप ले चुका था, इस लिए आसपास के लोग चाह कर भी बुझाने का प्रयास नहीं कर सके। इसके बाद police टीम ने मौके पर पहुंच दोनों ओर की सड़क से आवाजाही रोक दी। रात करीब 11 बजे दमकल की टीम पहुंची। देर रात तक आग पर काबू पाने का प्रयास किया जाता रहा। इस घटना में लाखों रुपये के नुकसान की संभावना जताई जा रही है। आग अन्य दुकान तक न पहुंचे इसके लिए प्रयास किए जा रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here