Home अंबिकापुर गार्डन में हुई मुलाकात गहरी दोस्ती में बदल गई, फिर भरोसे को...

गार्डन में हुई मुलाकात गहरी दोस्ती में बदल गई, फिर भरोसे को तोड़ता चला गया, कहा शादी करूंगा… तेरी बेटी को अपना नाम भी दूंगा और फिर …

278
0
Oplus_0

महिला संबंधी अपराधी पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार। शादी का प्रलोभन देकर पीड़िता के साथ करता रहा शारीरिक शोषण। महिला संबंधी अपराधी पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार। रिपोर्ट के महज कुछ घंटों के भीतर आरोपी को किया गया गिरफ्तार। पुलिस ने आरोपी अभिषेक डहरिया उम्र 28 वर्ष निवासी देवनगर घुरू थाना सकरी, जिला बिलासपुर को किया गिरफतार।

पुलिस के अनुसार 19.07.2024 को थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश कर प्रार्थिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वर्ष 2023 में कम्पनी गार्डन में घूमने जाने के दौरान अभिषेक डहरिया के साथ जान पहचान हुई थी। धीरे धीरे दोस्ती गहरी होती चली गई। आपस में घंटों बातचीत होती और इसी दौरान आरोपी उसे शादी करने और उसकी पुत्री को भी अपनाने का दिलासा देता रहा। इस तरह उसे झांसे में लेकर प्रार्थीय के निवास कपिलनगर सरकण्डा आकर उससे शारीरिक संबंध बनाया। इसके बाद लगातार शारीरिक संबंध बनाते रहा जिसे शादी करने के लिए कहने पर शादी करने से इन्कार कर दिया। जिससे वह बातचीत करना बंद कर दिया था। दो दिन पहले 18 जुलाई 2024 को आरोपी ने उसे यदुनंदन नगर तिफरा बुलाया और मारपीट की। इतना ही नहीं, अगले दिन यानी शुक्रवार 19 जुलाई 2024 को इसके घर कपिल नगर सरकण्डा आकर जबरन शारीरिक संबंध बनाया और फिर मारपीट की। प्रार्थिया की इस रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया। घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (IPS) को जानकारी दी गई, जिनके द्वारा तत्काल आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देशित किया गया, जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरकंडा निरीक्षक तोपसिंह नवरंग के नेतृत्व में टीम तैयार कर आरोपी अभिषेक डहरिया को रिपोर्ट के महज 3 घंटों के भीतर विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here