Home कोरबा कांग्रेस नेत्री प्रभासिंह तंवर ने पाली-तानाखार विधानसभा सीट से पेश की दावेदारी,...

कांग्रेस नेत्री प्रभासिंह तंवर ने पाली-तानाखार विधानसभा सीट से पेश की दावेदारी, ब्लॉक अध्यक्ष यशवंत को सौंपा आवेदन

177
0

कोरबा(thevalleygraph.com)। कांग्रेस पार्टी की सशक्त व समर्पित नेत्री, जनपद पंचायत कटघोरा की सभापति एवं जिला जनपद संघ की उपाध्यक्ष प्रभा सिंह कंवर ने पाली तानाखार सीट से विधानसभा की टिकट हासिल करने अपनी दावेदारी पेश कर दी है। उन्होंने समर्थकों समेत बुधवार को ब्लॉक अध्यक्ष यशवंत लाल को आवेदन सौंपा।

श्रीमति प्रभा सिंह तंवर ने पाली तानाखार विधान सभा क्षेत्र में आगामी चुनाव के लिए दावेदारी फार्म प्रस्तुत करते हुए पाली ब्लाक कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष यशवंत लाल को अपने समर्थकों के साथ आवेदन फार्म जमा किया है। प्रभा सिंह तंवर वर्तमान में पार्टी के महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष एवं जनपद पंचायत कटघोरा की सभापति एवं जिला जनपद संघ की उपाध्यक्ष है और पूर्व में महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव व ब्लाक कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष भी रह चुकी है जो पाली तानाखार विधान सभा क्षेत्र के ग्राम कोडार के भी निवासी हैं और ग्राम पोंडी के कृषक है जो हमेशा सड़क पानी बिजली रोजगार के लिए जनहित में कार्य करती रहती है मंगलवार को अपने समर्थकों के साथ पाली ब्लॉक अध्यक्ष यशवंत लाल को आवेदन सौपा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here