आयुर्वेद विभाग ने रजगामार में लगाया जिरियाट्रिक हेल्थ कैम्प, 215 लोग हुए लाभान्वित, जांच-उपचार के साथ दिया गया काढ़ा, अफसरों ने आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति के फायदे भी बताए


कोरबा(Vikas Pandey)। प्राचीन समय से ही भारत में आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति का खास महत्व रहा है। इस चिकित्सा पद्धति का अधिक से अधिक प्रचलन और फायदों को जन-जन तक पहुंचाने की दिशा में शासन-प्रशासन लगातार प्रयासरत है। इस मुहिम को आगे बढ़ाते हुए बीते दिनों रजगामार के पंचायत भवन में जिरियाट्रिक हेल्थ कैम्प (Geriatric Health Camp) का आयोजन किया गया। बुजुर्गों की सेहत पर फोकस करते हुए आयोजित इस कैम्प में 215 ग्रामीणों ने जांच-उपचार के साथ निःशुल्क दवा लेकर लाभ प्राप्त किया।


शासन के दिशा-निर्देश अनुसार यह शिविर जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डाॅ उदय शर्मा (Dr. Uday Sharma) के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया था। यह जिरियाट्रिक हेल्थ कैम्प (Geriatric Health Camp) मंगलवार 10 सितम्बर 2024 को शासकीय आयुर्वेदिक औषधालय रजगामार की चिकित्सिका डाॅ सपना मिश्रा द्वारा रजगामार पंचायत भवन में आयोजित किया गया। इस कैम्प में 215 रोगियों की चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई। उनका विधिवत स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और आवश्यकता के अनुरुप काढ़ा वितरण किया गया। कैम्प में एनोरेक्टल विशेषज्ञ सर्जन (Anorectal specialist surgeon) डाॅ पवन मिश्रा, एमडी स्पेशलिस्ट डाॅ दिवाकर त्रिपाठी, डाॅ नेताम, डाॅ गोयल और होमियोपैथिक चिकित्सक डाॅ जाटवर, फाॅर्मासिस्ट रामानंद लहरे, सखाराम पैकरा एवं रामकुमार कंवर ने सहयोग अर्पित करते हुए अपनी सेवाएं प्रदान की।


आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने प्रयास जारी: डाॅ उदय शर्मा
एक आयु के उपरांत बजुर्गों की सेहत पर नियमित रुप से निगाह रखना लाजमी हो जाता है। इसे ध्यान में रखते हुए जिला आयुर्वेद अधिकारी डाॅ उदय शर्मा के दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन यह विशेष शिविर आयोजित किया गया। जिला आयुर्वेद अधिकारी डाॅ उदय शर्मा (District Ayurveda Officer) ने कहा कि विभाग की ओर से कोरबा जिले के अंचलों में आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा देने का प्रयास लगातार किया जा रहा है। जिससे स्थानीय समुदाय को इस चिकित्सा पद्धति के महत्व एवं फायदों की जानकारी प्रदान की जा सके और लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का सीधा लाभ मिल सके। शासकीय आयुर्वेदिक औषधालय रजगामार की चिकित्सिका डाॅ सपना मिश्रा ने बताया कि इस शिविर में कुल 215 वृद्ध रोगियों ने चिकित्सा सेवाओं से लाभ प्राप्त किया, जो इस पहल की सफलता को दर्शाता है। इस दौरान शिविर में मुख्य रुप से उच्च रक्तचाप (High Blood Pressure), मधुमेह (Diabetes), चर्म, अर्श, भगंदर, श्वास, उदररोग, हृदयरोग इत्यादि की चिकित्सा की गई।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *