नेशनल में छग के किकबॉक्सर्स ने लगाए 10 गोल्डन किक, कोरबा के फाइटर्स ने दी 3 स्वर्ण की साझेदारी, देश की टॉप-10 टीमों में हमारा छग अब भी काबिज


वीडियो में देखें छग किकबॉक्सिंग टीम का जोश..,राष्ट्रीय कैडेट एवं जूनियर किकबाक्सिंग प्रतियोगिता रांची झारखंड में आयोजित, राज्य के खिलाड़ियों ने जीते 10 स्वर्ण,15 रजत एवं 13 सहित कुल 38 पदक, कोरबा के खिलाड़ियों ने जीते 3 स्वर्ण, 2 रजत तथा 3 कांस्य सहित कुल 8 पदक। सीएमए किकबाक्सिंग एकेडमी कोरबा के खिलाड़ियों ने दिखाया दम।

कोरबा(thevalleygraph.com)। वाको इंडिया किकबाक्सिंग फेडरेशन के मार्गदर्शन में झारखंड किकबाक्सिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में ताना इंडोर स्टेडियम रांची झारखंड में दिनांक 23 से 27 अगस्त तक 5 दिवसीय चिल्ड्रन, कैडेट एवं जूनियर वर्ग की राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया किया गया। उक्त प्रतियोगिता में देश के सभी राज्यों से लगभग 2000 से अधिक खिलाड़ीयो ने हिस्सा लिया। छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा एवं महासचिव आकाश गुरुदीवान ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में शामिल होने वाले राज्य के कैडेट एवं जूनियर वर्ग के बालक बालिका खिलाड़ियों का चयन रायपुर में आयोजित 10 वी राज्य स्तरीय कैडेट जूनियर किकबाक्सिंग प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर किया गया था। इन्होंने बताया कि में उक्त प्रतियोगिता किकबॉक्सिंग की तातामी और रिंग इवेंट्स के सभी विधाओं पाइंट फाइटिंग, लाइट कांटेक्ट, किक लाइट, फूल कांटेक्ट, लोकिक, के-वन , म्यूजिकल फार्म्स एवं क्रिएटिव फार्म्स की प्रतियोगिताओं में कोरबा जिले के सीएमए किकबाक्सिंग एकेडमी के 21 खिलाड़ी सहित राज्य के विभिन्न जिलों से कुल 79 बालक बालिका खिलाड़ीयो ने विभिन्न वजन वर्गाे में इंटरनेशनल रेफरी पूजा पांडेय, प्रभात साहू, मयंक डडसेना तथा कोच के रूप में मो जुनैद आलम, मनीष बाग,सरवर एक्का,रघुनाथ नायक, लोकिता चौहान, स्वाति राजवाड़े, अमन सोनी के साथ हिस्सा लिया।

सीएमए किकबाक्सिंग एकेडमी कोरबा से अनु शर्मा, पूर्णिमा खुटे एवं हिमांशु यादव ने स्वर्ण पदक, हुफैज़ा फातिमा,रजत गोयल ने रजत तथा आमीन खान, खुशाल साहू,सिद्धि सोनवानी ने कांस्य पदक जीता। सृष्टि मिश्रा, आस्था गुप्ता,वृंदा अग्रवाल,आराध्या सिंघल, सोनिया शर्मा,कृति शर्मा,आन्या पी थांकचन,दिव्या कर्ष, नाफिया सिद्दीकी, तुषार सिंह ठाकुर,मयंक सिंह,प्रद्युम गोयल,अभिषेक चौहान ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

यह चौंपियनशिप पूरी तरह से डिजिटल रूप से, यानी सदस्य पंजीकरण, इवेंट भागीदारी, स्कोरिंग, परिणाम सभी ग्लोबल स्पोर्टडेटा इवेंट मैनेजमेंट सिस्टम और आरस्पोर्ट्स सदस्यता प्रणाली के माध्यम से संपादित की गई। समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि महामहिम राज्यपाल महोदय झारखंड ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।
सभी खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु छत्तीसगढ़ किकबाक्सिंग एसोसियेशन के अध्यक्ष छगनलाल मूंदड़ा, प्रदेश ओलंपिक एसोसियेशन के उपाध्यक्ष एवं सी ई ओ बशीर अहमद खान, कोरबा जिला ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष नौशाद खान, सचिव सुरेश क्रिस्टोफर, जिला खेल अधिकारी कोरबा दिनु पटेल, सहायक खेल अधिकारी रामकृपाल साहू, क्रीड़ा अधिकारी के आर टण्डन, पूर्व क्रीड़ा अधिकारी प्यारे लाल चौधरी, सीएमए किकबॉक्सिंग एकेडमी की संचालिका प्रीती मिश्रा ,अमरदीप सिंह, संतोष निर्मलकर,अमन सोनी, सरवर एक्का, ममता सिंह, अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी रेहाना फातिमा,प्रतिभा राय, राष्ट्रीय खिलाड़ी अशोक साहू, रितेश साहा, रमेश साहू, अंकुश लाल यादव, लोकिता चौहान, शुभम यादव, शानू मेहराज, मोहमद आसिफ, तुलसी बरेठ, कपिल पटेल, विवेकानंद पटेल, रमनदीप कौर, प्रवीण बंजारे, अमन जेनिस लकड़ा, दुर्गेश, आदित्या पाल एवं खेलप्रेमियों ने शुभकामनाएं दी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *