Home कोरबा गौ माता की सेवा कर श्री अग्रसेन गौ सेवा समिति एक पुनीत...

गौ माता की सेवा कर श्री अग्रसेन गौ सेवा समिति एक पुनीत कार्य कर रही, उनके समर्पण को वंदन : नरेंद्र देवांगन

168
0
Oplus_131072

Video: हम राह चलते देखते हैं कि गौ माता सड़कों पर किसी तरह भोजक की तलाश में भटकती रहती हैं। कई बार चोटिल भी हो जाती है और वहां से गुजरने वाले कुछ लोग मदद के लिए आगे भी आते हैं और यथाशक्ति सेवा में जुट जाते हैं। कई लोग भले ही आगे नहीं आ पाते, सेवा नहीं कर पाते, पर उनके मन में चिंता अवश्य होती है कि किसी तरह गौ माता को सहायता मिल जाती। श्री अग्रसेन गौ सेवा समिति के समर्पित कार्यकर्ता उन असंख्य लोगों की चिंता दूर करने का पुनीत कार्य कर रहे हैं और मैं उनके समर्पण को प्रणाम करता हूं।


कोरबा(theValleygraph.com)। यह बातें कटघोरा विधानसभा अन्तर्गत कनबेरी में आयोजित श्री अग्रसेन गौ सेवा समिति के गोपाष्टमी पर्व के अवसर पर हुए कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए पार्षद एवं भाजयुमो महामंत्री नरेंद्र देवांगन ने कहीं। गोपाष्टमी हिंदू धर्म का एक महत्वपूर्ण त्योहार है, जो गौ माता को समर्पित है। इस दिन गौ माता की पूजा करने से भगवान श्रीकृष्ण प्रसन्न होते हैं। गौ माता की पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि और शांति का वास होता है।


छुरी में किया भागवत कथा का श्रवण

पार्षद एवं भाजयुमो महामंत्री नरेंद्र देवांगन ने छुरी में आयोजित भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में शिरकत की। यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर कथा का श्रवण किया। व्यासपीठ का नमन-पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here