भारत सरकार की इस नवरत्न कंपनी में 171 पदों के लिए होगी भर्ती, 26 हजार से एक लाख तक वेतन, योग्यता हो तो जाने न दें ये मौका


भारत सरकार के उद्यम और नवरत्न कंपनी एनएलसी इंडिया लिमिटेड (NCL) ने अपनी नेयवेली (तमिलनाडु) में स्थित लिग्नाइट खदानों के लिए जूनियर ओवरमैन (प्रशिक्षु) और खनन सरदार की भर्ती की वेकेंसी जारी की है। एनएलसी इंडिया लिमिटेड (एनएलसीआईएल), एक प्रमुख ‘नवरत्न’ सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम है। कंपनी ने तमिलनाडु के नेवेली में अपनी लिग्नाइट खदानों के लिए खनन सांविधिक पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है।

पात्रता मानदंड, महत्वपूर्ण तिथियां, ऑनलाइन आवेदन, ऊपरी आयु सीमा, आरक्षण व छूट और चयन प्रक्रिया आदि की विस्तृत जानकारी के लिए इच्छुक अभ्यर्थी NLCIL की वेबसाइट “www.nicindia.in” के करियर पेज पर शीघ्र ही जारी होने वाले विस्तृत विज्ञापन का अवलोकन कर सकते हैं।


उल्लेखित पदों पर एक नजर…


निर्धारित वेतनमान

जूनियर ओवरमैन (प्रशिक्षु) के 69 पदों पर भर्ती होगी। इस पद पर चयनित होने पर 31000 से एक लाख तक वेतनमान एवं ग्रेड निर्धारित किए गए हैं। इसी तरह माइनिंग सरदार 102 पदों के लिए जारी वेकेंसी में 26000 से एक लाख दस हजार तक वेतनमान एवं ग्रेड लागू होगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *