अब तक हुए धान उठाव में कोरबा जिला छत्तीसगढ़ में पहले स्थान पर, 99,362.24 मीट्रिक टन धान खरीदी के साथ 41560.84 मीट्रिक टन उठाव भी पूर्ण


शनिवार की स्थिति में अब तक हुए धान उठाव में कोरबा जिला छत्तीसगढ़ में प्रथम स्थान पर चल रहा है। जिले में 99,362.24 मीट्रिक टन धान खरीदी की जा चुकी है, जिसके विपरीत उपार्जन केंद्रों से अब तक 41560.84 मीट्रिक टन उठाव भी पूर्ण कर लिया गया है।


कोरबा(theValleygraph.com)। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा खरीफ वर्ष 2024-25 में जिले के 65 धान उपार्जन केन्द्रों में किसानों से धान की खरीदी की जा रही है। शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर धान खरीदी होने से किसानों में हर्ष व्याप्त है। धान खरीदी केंद्रों में जिला प्रशासन द्वारा किसानों की उपज खरीदी के लिए ऑनलाइन टोकन वितरण, बारदाने की उपलब्धता, इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन से तौलाई, शीघ्रता से भुगतान आदि की समुचित व्यवस्था की गई है।

जिले में अब तक पंजीकृत किसानों से 99,362.24 मीट्रिक टन गुणवत्तायुक्त धान खरीदी की गई है एवं उपार्जन केंद्रों से अब तक 41560.84 मीट्रिक टन धान का उठाव भी हो चुका है साथ ही 57801.40 मीट्रिक टन धान उठाव के लिए शेष है। जिसका भी शीघ्रता से उठाव पूर्ण कर लिया जाएगा। समितियों से धान उठाव एवं डीओ जारी करने में कोरबा जिला प्रदेश में पहले स्थान पर है।


ध्यान रखा जा रहा है कि किसानों को धान विक्रय में किसी प्रकार की परेशानी न हो : सुशील जोशी

जिला नोडल अधिकारी सुशील जोशी ने बताया कि जिले में उपार्जन केंद्रों से तेजी से धान का उठाव किया जा रहा है। साथ ही संग्रहण केन्द्रों की व्यवस्था भी की गई है। किसानों को धान विक्रय में किसी प्रकार की परेशानी नही हो इसके लिये खरीदी केन्द्रों में धान की स्टैकिंग कराकर स्थान बनाया गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *