टूर्नामेंट के पहले ही मैच में प्रशासन की टीम के विरुद्ध कोरबा प्रेस क्लब का जीत से आगाज, मैच के हीरो रहे दुर्गेश

Share Now

कोरबा(theValleygraph.com)। जिला शिक्षा विभाग के तत्वावधान में रविवार को अंतर विभागीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता 2024-25 का शुभारंभ हुआ। इस क्रिकेट टूर्नामेंट में पहले दिन के पहले ही मैच में कोरबा प्रेस क्लब की टीम ने खेल का शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत से आगाज किया। इस मैच में प्रशासन की टीम के खिलाफ कोरबा प्रेस क्लब की टीम ने विजयश्री हासिल की है। मैन ऑफ द मैच का खिताब कोरबा प्रेस क्लब के ऑलराउंडर खिलाड़ी दुर्गेश श्रीवास्तव ने हासिल किया।


रविवार 29 दिसंबर को सुबह 9:00 बजे टूर्नामेंट का पहला मैच प्रशासन और कोरबा प्रेस क्लब के बीच खेला गया। ईवीपीजी कॉलेज मैदान कोरबा प्रेस क्लब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 51 रन का टारगेट रखा। केपीसी के बल्लेबाजों में मनोज यादव ने 20 गेंद पर 4 चौके की मदद से 20 रन, दीपक गुप्ता ने 10 गेंद पर एक छक्के की मदद से 10 रन बटोरे। वरिष्ठ खिलाड़ियों दुर्गेश श्रीवास्तव ने 4 रन, रणविजय सिंह ने 5 गेंद पर एक चौके की मदद से 5 रन, राजकुमार शाह ने एक, अविनाश कर्ष ने एक चौका समेत 5 रन एवं पारी की अंतिम गेंद में क्रीज पर आए विकास पाण्डेय ने भी एक रन का योगदान दिया।


गेंदबाजों और फील्डर्स ने पलट दिया मुकाबले के नतीजों का रुख, आखरी गेंद पर हुआ रोमांचक मैच का फैसला

कोरबा प्रेस क्लब की टीम से मिले टारगेट तक पहुंचने क्रीज पर आई प्रशासन की टीम ने शुरुआत में जमकर खेल दिखाया। टीम के बल्लेबाजों ने कई अच्छे शॉट लगाए और गेंद कभी चौका तो कभी छक्के के रूप में बाउंड्री के पार गई। अपनी पारी के आधे भाग तक दर्शकों को यही लग रहा था कि मैच अब कोरबा प्रेस क्लब के हाथ से फिसल गई है। पर करीब चार ओवरों के बाद टीम लड़खड़ाने लगी। कोरबा प्रेस क्लब के मंझे हुए गेंदबाजों ने मुकाबले का रुख ही बदल डाला। काफी अनुभवी और कोरबा प्रेस क्लब के ऑल राउंडर खिलाड़ी दुर्गेश श्रीवास्तव ने दो ओवर में 7 रन देकर दो विकेट उड़ाए। इसी तरह राजकुमार शाह ने दो ओवर में 8 रन देकर दो विकेट टीम के खाते में अर्पित किए। इसके बाद मनोज यादव व जीवन ने एक-एक विकेट चटकाए। अंतिम ओवर में टीम की आखिरी उम्मीदें लेकर गेंदबाजी करने आए दीपक गुप्ता ने प्रशासन का अंतिम विकेट झटक कर जीत का बिगुल फूंक दिया। लक्ष्मण महंत ने विकेट कीपर की भूमिका निभाई और मोतीलाल नायक व विजय दुबे ने भी खेल में उम्दा प्रदर्शन किया।


दूसरी पारी में प्रशासन 11 के कप्तान सत्य प्रकाश राय ने सर्वाधिक 19 रनों का योगदान दिया।

कोरबा प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेन्द्र जायसवाल, सचिव नागेंद्र श्रीवास सहित सभी सदस्यों ने कोरबा प्रेस क्लब की क्रिकेट टीम को शानदार जीत के लिए शुभकामनाएं दी हैं।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

नहीं चलेंगे जूते, चप्पल में ही देनी होगी व्यापमं की परीक्षाएं, कान के गहनों पर भी पाबंदी, 15 मिनट पहले गेट लॉक

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल की अध्यक्ष श्रीमती रेणु जी पिल्ले (IAS) ने प्रदेशभर के जिला…

7 minutes ago

केंद्रीय विद्यालय नंबर 2 NTPC में स्टूडेंट्स का स्वास्थ्य परीक्षण कर दिए गए प्रतिदिन योग-व्यायाम और पौष्टिक भोजन करने के टिप्स

इस अवसर पर केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 एनटीपीसी कोरबा के प्राचार्य एसके साहू ने शिविर…

9 hours ago

walk in interview से कोरबा जिले के एकलव्य आवासीय विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती, देखिए मापदंड

कोरबा जिले के एकलव्य आवासीय विद्यालयों में रिक्त पदों पर वर्ष 2025-26 हेतु अस्थाई अतिथि…

11 hours ago

जांजगीर-चांपा में मिशन शक्ति के तहत महिला सशक्तिकरण केन्द्र में इस पद पर वैकेंसी, वेतन 25780 रुपए प्रतिमाह

कार्यालय कलेक्टर (महिला एवं बाल विकास) जिला जांजगीर-चांपा (छत्तीसगढ़) की ओर से मिशन शक्ति अंतर्गत…

11 hours ago