कई साल सेना में नौकरी कर चुके एक सिरफिरे शख्स ने 31 दिसंबर की रात न्यू ईयर का जश्न मना रही भीड़ पर ट्रक चढ़ा दिया। इस भयानक घटना में 15 लोगों की जान चली गई। बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं।
अमेरिका के लुइसियाना राज्य के न्यू ऑर्लियंस शहर में एक जनवरी को एक शख्स ने नए साल का जश्न मना रहे लोगों पर पिकअप ट्रक चढ़ा दिया। इसमें 15 की मौत हो गई, जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए।
घटना भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे की है। इस वक्त न्यू ऑर्लियंस में रात के 3 बजकर 15 मिनट हो रहे थे। शहर की सबसे व्यस्तम बॉर्बन स्ट्रीट पर हजारों लोग जश्न मना रहे थे। अचानक एक गाड़ी भीड़ को रौंदते हुए आगे बढ़ी।
इसके बाद हमलावर पिकअप ट्रक से बाहर आया और लोगों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें हमलावर की मौत हो गई। मुठभेड़ में दो पुलिस वाले भी घायल हो गए।
पिकअप से ISIS का झंडा, हथियार और IED बरामद हमलावर की पहचान शमसुद्दीन जब्बार (42) के तौर पर हुई है। जांच एजेंसियों ने बताया कि जब्बार टेक्सास स्टेट का रहने वाला था और कई सालों तक अमेरिकी सेना में रहा है।
पुलिस प्रवक्ता का हवाला देते हुए बताया गया है कि ऐसा लगता है कि हमला जानबूझकर किया गया था। इस घटना के बाद नए साल के जश्न का माहौल मातम में बदल गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घायलों को शहर के 5 अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
पिकअप ट्रक से इस्लामिक स्टेट का झंडा, हथियार और IED (इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बरामद हुए हैं।
मेयर ने कहा- यह आतंकी घटना, FBI का इनकार हमले को लेकर बॉर्बन स्ट्रीट के मेयर ने इसे ‘आतंकवादी घटना’ करार दिया। लेकिन कुछ ही देर बाद FBI एजेंट ने कहा कि यह घटना ‘आतंकवादी घटना’ नहीं है।
हालांकि FBI ने कहा कि वह इस घटना की जांच वैसे ही कर रही है जैसे वे किसी आतंकी घटना के दौरान करते हैं। FBI को शक है कि जब्बार ने कई लोगों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया है।