जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की सेवा में कार्यरत रहे दिवंगत कर्मियों के आश्रितों के लिए एक काम की खबर है। कुल 8 दिवंगत कर्मियों से संबंधित अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों के निराकरण की प्रक्रिया अंतिम चरण पर है। सहकारी बैंक की स्टाफ उप समिति की महत्वपूर्ण बैठक उनके पुत्र-पुत्री या पत्नी को अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान किए जाने का निर्णय लिया गया है।
बिलासपुर/कोरबा(theValleygraph.com)। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, बिलासपुर (छत्तीसगढ़) की स्टाफ उप समिति की बैठक मंगलवार 14 जनवरी को आयोजित की गई थी। स्टाफ उप समिति की इस बैठक के विषय पर चर्चा उपरांत अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरण का पारदर्शितापूर्ण निराकरण किया जाना है। राज्य शासन एवं स्टाफ उप समिति के निर्णय के अनुसार अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों के त्वरित निराकरण की कार्यवाही नियमों के अधीन रहते हुए किया जाना है। बैंक में प्राप्त आवेदन पत्र के अनुसार जारी की गई सूची बैंक के सूचना पटल पर उल्लेखित कर चस्पा की गई है। स्टाफ उप समिति के निर्णय के तहत आवेदक के संबंध में आम जनों की जानकारी के लिए मीडिया माध्यमों में प्रकाशन कराने भी कहा गया है। आयुक्त सहकारिता एवं पंजीयक सहकारी संस्थाएं नया रायपुर के 26 दिसम्बर 2024 के आदेश में सब आर्डिनेट स्टाफ पद पर अनुकंपा नियुक्ति के लिए निर्धारित सीमा 25 प्रतिशत के मान को बढ़ाकर 50 प्रतिशत किया गया है। बैंक में शासन के चतुर्थ श्रेणी का समकक्ष पद सब आर्डिनेट स्टाफ का है। इस संबंध में विषय को स्टाफ उप समिति के समक्ष रखा गया, जिसमें आठ दिवंगत सेवायुक्तों के आश्रित परिवार के सदस्यों को अनुकंपा नियुक्ति के लिए उपलब्ध रिक्त पद सब आर्डिनेट स्टाफ पर नियुक्ति दिए जाने का निर्णय लिया गया है।
इन्हें अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करने लिया गया निर्णय
जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित बिलासपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुनील सोढ़ी की ओर से जारी की गई जानकारी अनुसार इन दिवंगत कर्मियों में स्व. रामफल यादव के पुत्र सुभाष यादव, स्व. डंकोर नारायण साहू के पुत्र मुकेश कुमार साहू, स्व. चंद्रशेखर पाण्डेय की पत्नी श्रीमती श्वेता पाण्डेय, स्व. अमर सिंह सिदार के पुत्र चित्रेस सिंह सिदार, स्व. संतुराम चंद्राकर के पुत्र दीलिप चंद्राकर, स्व. द्वारिका प्रसाद चंद्राकर की पत्नी श्रीमती भगवती चंद्राकर, स्व. संतोष यादव के पुत्र महेन्द्र यादव एवं स्व. श्रीमती सविता कंवर की पुत्री कु. नंदिता कंवर शामिल है। सभी 8 प्रकरण में अनुकंपा नियुक्ति हेतु पद पात्रता सब ऑर्डिनेट स्टाफ (भृत्य) की है।
ध्यान दें कि किसी भी प्रकार के अपराधिक न्यायालयीन प्रकरण हों तो…
यह भी कहा गया है कि दिवंगत कर्मचारियों के आश्रित को नियमानुसार अनुकंपा नियुक्ति हो सके, इसके लिए आवेदक के संबंध में किसी प्रकार की जानकारी, जिसमें उसके आश्रित परिवार के कोई भी सदस्य यदि शासकीय सेवा में कार्यरत हो या किसी भी प्रकार के अपराधिक न्यायालयीन प्रकरण हों, तो 3 दोनों के भीतर बंद लिफाफा में या स्वयं उपस्थित होकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा बैंक के जिला स्थित नोडल कार्यालय के नोडल अधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर लिखित में जानकारी उपलब्ध करा सकते हैं। कार्यालय में पत्र व्यवहार का पूर्ण पता मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, नेहरू चौक बिलासपुर (छ.ग.) पिन कोड-495001 में आवेदक के संबंध में जानकारी प्रेषित कर सकते हैं। ऐसी कोई शिकायत या आपत्ति निर्धारित समय-सीमा में उपलब्ध कराए जाने पर ही नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।