Home कोरबा स्टूडेंट्स बोले ये चुनाव का पर्व….”है देश की तुझ पर नजर, तू...

स्टूडेंट्स बोले ये चुनाव का पर्व….”है देश की तुझ पर नजर, तू देशहित में Vote कर”…देखिए video

200
0

कमला नेहरु काॅलेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत विभिन्न सांस्कृतिक स्पर्धाएं आयोजित


आगामी माह नगरीय निकाय और उसके बाद पंचायत चुनाव होने वाले हैं। लोकतंत्र के इस महायज्ञ में हर मतदाता अपने मतों की आहूति अर्पित करे और अधिक से अधिक मतदान हो, इसे लेकर कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत (आईएएस) के नेतृत्व में जिला प्रशासन की पूरी टीम निरंतर प्रयास में जुटी है। इस उद्देश्य में अपना योगदान सुनिश्चित करते हुए कमला नेहरु महाविद्यालय में भी मतदाता जागरुकता के लिए अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में महाविद्यालय परिसर में बीते दिनों विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।


कोरबा(thevalleygraph.com)। कमला नेहरु महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ प्रशांत बोपापुरकर ने बताया कि भारत भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश व जिलाधीश कोरबा के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।


महाविद्यालय में में हुई सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में रंगोली, नुक्कड़ नाटक, चित्रकला, निबंध एवं स्वीप गीत समेत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

इन प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने के साथ मोहक एवं रोचक प्रस्तुतियों से मतदान की महत्ता पर भी प्रकाश डाला। इस दौरान उन्होंने नुक्कड़ नाटक की खूबसूरत प्रस्तुति से जहां आम जनों को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करने प्रेरित किया, कोरबा में शत-प्रतिशत मतदान में स्वस्फूर्त रुप से भागीदार बनने का भी आह्वान किया।

इसके साथ ही प्रभावी निबंध, सुंदर रंगोली व पेंटिंग के जरिए देश-समाज की खुशहाली के लिए बढ़-चढ़कर मतदान करने का संदेश भी दिया। इन प्रतियोगिताओं के अंतर्गत निबंध में 21, चित्रकला में 8, स्वीप गीत में 4 और रंगोली प्रतियोगिता में 12 छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर मतदान के लिए अपने विचारों की अभिव्यक्ति पेश की। कार्यक्रम को सफल बनाने महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक-सहायक प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here