रावत नाचा हमारी संस्कृति-परंपरा को जीवित रखते हुए शौर्य और साहस को पहचान देता है : पार्षद नरेंद्र देवांगन


“रावत नाचा महोत्सव हमारे संस्कृति और पुरातन परंपरा को जीवित रखते हुए समाज में शौर्य और साहस की भावना का संचार करता है, यह शौर्य और साहस को पहचान देता है।”


कोरबा(theValleygraph.com)। यह बातें बलगी में आयोजित रावत नाचा महोत्सव में यादव समाज के योगदान को चित्रित करते हुए वार्ड 16 के पार्षद एवं भाजयुमो महामंत्री नरेंद्र देवांगन ने कहीं। इस अवसर के मुख्य अतिथि रहे पार्षद श्री देवांगन ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि रावत नाच महोत्सव हमारे संस्कृति का एक अभिन्न अंग है, जो हमारे एकता और समाज में शौर्य को प्रदर्शित करने का एक सशक्त मंच और माध्यम है, रावत नाथ महोत्सव हमारे संस्कृति और पुरातन परंपरा को जीवित रखते हुए समाज में शौर्य और साहस की भावना का संचार करता है, यह शौर्य और साहस को पहचान देता है।

यादव समाज के सामाजिक भवन की सुरक्षा के लिए बाउंड्री वॉल बनाने 5 लाख की सहायता की घोषणा

पार्षद नरेंद्र देवांगन ने आगे कहा कि यादव समाज ने बताया कि उनके भवन की आवश्यकता तो पूरी हो गई पर सुरक्षा के लिए बाउंड्री वॉल की भी दरकार है। प्रदेश के श्रम एवं उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन के आदेश से उनके प्रतिनिधि के तौर पर इस मंच से मैं बाउंड्री के लिए 5 लाख की घोषणा करता हूं। श्री देवांगन ने कहा कि किसी भी समाज की उन्नति के लिए शिक्षा और संस्कृति का संरक्षण बेहद ही महत्वपूर्ण होता है। शिक्षा और संस्कृति से परिवार और समाज दोनों को मजबूती मिलती है और फिर हमारा चहुंमुखी विकास होता है। उन्होंने आयोजक समिति की सराहना की। महोत्सव में शौर्य प्रदर्शन करने वाले सदस्यों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि समाज के युवा जिस तरह अपनी ऐतिहासिक परंपरा को कायम रख रही है, उससे आने वाली पीढ़ी को प्रेरणा मिलती रहेगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *