चुनावी सीजन में भैयाजी के जयकारे गूंज रहे हैं। मैदान-ए-सियासी जंग में उतरे पार्षद प्रत्याशी जीत के बाद अपने-अपने वार्डों के कायाकल्प का बीड़ा उठाने दृढ़-संकल्पित हो रहे हैं। ऐसे में हमेशा से ही इस क्षेत्र में राजनीति का केंद्र बिंदू रही पुरानी बस्ती की सियासी हवा इन गुजरती सर्दियों में भला सरगर्म होने से कैसे दूर रह सकती है। लिहाजा इतिहास में पार्षद से लेकर मंत्री तक, ढेरों उदाहरण चुनकर मंत्रालय तक भेज चुकी पुरानी बस्ती की तंग गलियों में भी कल की ढेरों उम्मीदें दौड़ लगा रही है।
कोरबा(thevalleygraph.com)। इसी कड़ी में चाक पर चक्कर लगाते कल के पक्के घड़े की तरह वार्ड के विकास की कच्ची कार्ययोजना सुनाई दी। इनमें जीवनदायिनी हसदेव तट पर रिवर फ्रंट की तर्ज पर चौपाटी विकसित करने जैसी उम्दा अवधारणाएं हैं, तो वार्डवासियों की मदद करने एक काॅल पर घर पहुंच सेवा के लिए वार्ड वॉलंटियर जैसा नवीन कान्सेप्ट भी शामिल है। आइए जानते हैं इस वार्ड के लिए बनाए गए नूतन संकल्प में और क्या-क्या शामिल किए गए हैं, जिनकी जरुरत जनता के लिए काफी अहम बात मानी जा सकती है।
1. वार्ड में सड़क, नाली, पेयजल, सफाई की लड़ाई लड़ने में सक्षम है।
2. सभी मोहल्ला में पार्षद प्रतिनिधि बनायेंगे जो फोन करने पर घर पहुंचकर सेवा देंगे।
3. हर घर में शासकीय योजनाओं की जानकारी देंगे, सरकार के सरकारी योजनाओं को
दिलाने निःशुल्क विधिक सहायता मिलेगा।
4. शादी एवं अन्य सामाजिक कार्यक्रमों के लिए सर्वसुविधा युक्त मंगल भवन बनवायेंगे ।
5. पुराना बस स्टेण्ड कोरबा में सुविधाओं का विकास करेंगे।
6. हसदेव तट पर रिवर फ्रंट चौपाटी बनवायेंगे जहां पुरानी बस्ती के सैकड़ों लोगों को रोजगार मिलेगा ।
7. महिला सदन बनायेंगे जहां महिलाओं को स्वरोजगार मिलेगा और सांस्कृति कार्यक्रम कर सकेंगे।
8. युवाओं के लिए खेलने के लिए बैडमिंटन कोर्ट, व्हालीबाल, कराते, बॉक्सिंग, जिमखाना जैसे इंडोर खेल मैदान का विकास करेंगे।
9. वार्ड में राज्य स्तरीय लोक महोत्सव का कार्यक्रम करेंगे, जिसमें पुरानी बस्ती के प्रतिभाओं का सम्मान होगा और कोरबा जिले में बस्ती की पहचान मिलेगी।
10. शासकीय इंग्लिश मिडियम स्कूल की स्थापना करेंगे।
11. युवाओं, महिलाओं के रोजगार एवं उनके भविष्य संवारने के लिए सिलाई, कढ़ाई, कम्प्यूटर ट्रेनिंग, आई.टी.आई. की निःशुल्क प्रशिक्षण की व्यवस्था करेंगे।