Home कोरबा नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल बोले :- प्रदेश में नित नए किस्म के...

नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल बोले :- प्रदेश में नित नए किस्म के घाेटाले, सरकार ने अपने ड्रीम प्राेजेक्ट को भी नहीं बख्शा, कह रहे- गाेबर बोहा गे

176
0

पंचवटी में आयाेजित प्रेस वार्ता में छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने जारी किया भूपेश सरकार के खिलाफ आराेप पत्र।

काेरबा(thevalleygraph.com)। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए तैयारी में भाजपा आगे नजर आ रही है। पिछले दिनाें जहां प्रदेश के कई विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रत्याशियाें की नाम की घाेषणा कर दी गई ताे वहीं घाेषणा पत्र तैयार करने के लिए प्रदेश के आमजन से सुझाव मांगने का अभियान चल रहा है। इस बीच अब प्रदेश की भूपेश सरकार के खिलाफ आराेप पत्र भी जारी कर दिया गया है। साेमवार काे छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल काेरबा प्रवास पर पहुंचे। पंचवटी में उन्हाेंने पत्रकार वार्ता लेकर आराेप पत्र जारी करते हुए उसमें उल्लेख बातों की जानकारी दी। उन्हाेंने कहा कि आराेप पत्र में प्रदेश में चल रहे करप्शन, कमीशनखाेरी, घाेटाले, अवैध काराेबार, तस्करी काे बयां करते हुए प्रदेश के कांग्रेस सरकार के पाैने 5 साल का पूरा चिट्ठा है। किस तरह से प्रदेश काे सुशासन से कुशासन में बदल दिया गया है। प्रदेश में नित नए किस्म के घाेटाले हाे रहे हैं। नरवा, गरवा, घुरवा अऊ बाड़ी जाे प्रदेश सरकार की ड्रीम प्राेजेक्ट है उसमें कराेड़ाें का घाेटाला किया गया है, गाेबार घाेटाला किया गया, अब गाेबर बाेहा गए कहते हैं। प्रदेश में लाॅ एंडआर्डर फेल है। घाेटालाें में शामिल अधिकारियाें समेत अन्य लाेगाें पर कार्यवाही करने के लिए ईडी की टीम आती है ताे मुख्यमंत्री काे गुस्सा आता है, टेंशन आता है। पत्रकार वार्ता के दाैरान काेरबा विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी लखनलाल देवांगन, रामपुर विधायक ननकीराम कंवर, जिला भाजपा अध्यक्ष डाॅ. राजीव सिंह व पूर्व महापाैर जाेगेश लांबा भी माैजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here