महिला शक्ति भाजपा की रीति नीति का महत्वपूर्ण हिस्सा है, जहां हर कदम पर नारी की सुरक्षा और हर निर्णय में नारी प्रगति का संकल्प लिया गया है। इस उद्देश्य को आगे बढ़ाने, अपने शहर के चहुंमुखी विकास व नारियों की प्रगति की राह प्रशस्त करने इस बार कोरबा में भी भाजपा के सुशासन को चुनें।
कोरबा। यह बातें भाजपा की महापौर प्रत्याशी श्रीमती संजू देवी राजपूत ने महाराणा प्रताप नगर में जनसंपर्क के दौरान कहीं। अपने उद्देश्य और संकल्प साझा करने श्रीमती राजपूत मंगलवार को शहर महाराणा प्रताप नगर वार्ड क्रमांक 27 में पहुंची थी। उनके प्रचार प्रसार कार्यक्रम में भागीदार बनते हुए कॉलोनी की नारी शक्ति ने पुष्प माला से उनका स्वागत किया और उनकी विजयश्री की कामना की। श्रीमती राजपूत ने कहा कि शहर के समुचित विकास के लिए इस बार नगरी निकाय चुनाव में भाजपा के पक्ष में भारी मतदान करें। भाजपा की महापौर प्रत्याशी और पार्षद प्रत्याशी को विजयी बनाकर महिला शक्ति का योगदान सुनिश्चित करें, ताकि समाज में सुरक्षा और प्रगति की दिशा में ठोस कदम बढ़ाए जा सकें। इस दौरान प्रमुख रूप से वार्ड 27 की पार्षद प्रत्याशी श्रीमती वर्षा वैष्णव, श्रीमती नीतू हलवाई, श्रीमती ललिता साहू, श्रीमती वंदना गवांडे, श्रीमती ईश्वरी जायसवाल, श्रीमती उत्तरी साहू, श्रीमती नीलिमा चौधरी, श्रीमती प्रीति मांझी व श्रीमती हेमा केसरवानी समेत बड़ी संख्या में महिलाओं ने मौजूदगी दर्ज कराते हुए पूर्ण समर्थन का भरोसा दिलाया।