भाजपा की महापौर प्रत्याशी श्रीमती संजू देवी राजपूत ने सोमवार को महाराणा प्रताप नगर और शिवाजी नगर में जनसंपर्क किया। उन्होंने कहा कि इन कॉलोनियों में सबसे बड़ी समस्या सीवरेज लाइन की थी। कांग्रेस की 10 साल की नगर सरकार, 15 साल के विधायक, और सांसद होने के बाद भी इसके लिए कोई ठोस पहल नहीं की गई। विष्णु देव की सरकार बनने के बाद उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन के प्रयासों से सीवरेज लाइन के निर्माण के लिए 14 करोड़ से अधिक की राशि की स्वीकृति मिली है, दिसंबर में मुख्यमंत्री ने इस कार्य का भूमिपूजन भी कर दिया।
कोरबा। कॉलोनी के लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि गुणवत्ता के साथ काम के लिए निगम में भाजपा जरुरी है। इसका उदाहरण है जो डबल इंजन की सरकार से सीवरेज लाइन के निर्माण के लिए 14 करोड़ मिले। महापौर प्रत्याशी ने महाराणा प्रताप नगर और शिवाजी नगर वार्डों में जनसंपर्क कर मतदाताओं से भेंट किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार की ताकत का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि सिर्फ दो वार्डों के एक ही कार्य के लिए 14 करोड़ से अधिक की राशि 1 साल के भीतर प्राप्त हुई है। नगर निगम में भाजपा की सरकार बनने से विकास कार्यों की रफ्तार और तेज हो जाएगी। श्रीमती राजपूत ने कहा कि भाजपा सरकार की मंशा है कि यह कार्य जल्द से जल्द प्रारंभ हो, निर्धारित समय अवधि में पूर्ण हों। और पूरी गुणवत्ता के साथ काम हो। श्रीमती राजपूत ने कहा की जिस तरह करोड़ों की सड़क में घोटाला किया गया, उसी तरह सीवरेज लाइन के निर्माण में किसी तरह का भ्रष्टाचार ना हो इसके लिए जरूरी है की कोरबा नगर निगम में भारतीय जनता पार्टी की नगर सरकार बने।
इस दौरान प्रमुख रूप से वार्ड 27 की पार्षद प्रत्याशी श्रीमती वर्षा वैष्णव, श्रीमती नीतू हलवाई, श्रीमती ललिता साहू, श्रीमती वंदना गवांडे, श्रीमती ईश्वरी जायसवाल, श्रीमती उत्तरी साहू, श्रीमती नीलिमा चौधरी, श्रीमती प्रीति मांझी व श्रीमती हेमा केसरवानी समेत बड़ी संख्या में महिलाओं ने मौजूदगी दर्ज कराते हुए पूर्ण समर्थन का भरोसा दिलाया।