निगम का नल खुलते ही रसोई पहुंची और पीने के पानी के साथ बाल्टी में ये क्या गिरा कि डर कर उछल पड़ी गृहणी


रोज के तय समय पर नगर निगम का नल खुला। पीने का पानी भरने एक गृहणी रसोई पहुंची। पर उसने जैसे नल खोला, पानी के साथ बाल्टी में एक केंचुआ निकलकर बाल्टी में आ गिरा। अचानक उसे पीने के पानी में देख वह डर कर उछल पड़ी। इससे नगर निगम कोरबा की सफाई व्यवस्था में लापरवाही स्पष्ट उजागर होती है।


कोरबा(theValleygraph.com)। यह मामला प्रधान डाकघर कोसाबाड़ी से लगे एक मकान में सामने आया है। यहां नगर निगम से आपूर्ति होने वाले नल का पानी खोलते ही केंचुआ गिरा और बाल्टी में तैरने लगा।

यह घटना कोसाबाड़ी स्थित प्लॉट नंबर 83 में निवासरत वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीमती मधु पांडेय के घर की है। श्रीमती पांडेय ने बताया कि उन्होंने जब मंगलवार की सुबह 8 बजे नगर निगम का पानी आने पर किचन का नल धुरी किया। पानी भरने के लिए जब नगर-निगम का नल खोला तो उसमें से बड़ा सा केंचुआ बाल्टी में आ गिरा। एकदम डर गई और फिर उन्होंने अपने पड़ोसी को दिखाया। इसका यही मतलब निकलता है कि लोग चुनाव में पूरी तरह से व्यस्त हो गए हैं और साफ सफाई नहीं हो रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *