Home छत्तीसगढ़ कहीं BJP के खिलाफ में चुनाव प्रचार, तो कोई नाखुश होकर अधिकृत...

कहीं BJP के खिलाफ में चुनाव प्रचार, तो कोई नाखुश होकर अधिकृत प्रत्याशी के विरुद्ध मैदान में कूदा, कई निलंबित कई निष्कासित, देखें लिस्ट

145
0

भारतीय जनता पार्टी ने नगरीय निकाय के बागी प्रत्याशियों एवं पार्टी विरोधी कार्यों में संलिप्त लोगों को निष्कासित कर दिया है। प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कार्यवाही करते हुए निष्कासन का आदेश जारी किया है।


कोरबा। भारतीय जनता पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने नगरीय निकाय चुनाव में पार्टी से बागी होकर चुनाव लड़ रहे बागी प्रत्याशियों एवं पार्टी विरोधी कार्यों में संलिप्त लोगों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की है ।

उन्होंने ऐसे प्रत्याशियों तथा लोगों को भारतीय जनता पार्टी की तरफ प्राथमिक सदस्यता एवं सभी दायित्वो से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है ।

इस विषय पर भाजपा कोरबा जिला अध्यक्ष मनोज शर्मा ने स्पष्ट किया कि पार्टी विरोधी कार्यो में संलिप्त रहने वाले लोगों पर आगे भी ऐसे ही अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।


निलंबन आदेश

नगरीय निकाय चुनाव 2025 के दौरान पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के विरुद्ध चुनाव प्रचार-प्रसार के आरोप एवं अनुशासन भंग करने के मामले में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष किरण सिंह देव जी ने निम्नलिखित कार्यकर्ताओं को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है।


निष्कासन आदेश

नगरीय निकाय चुनाव 2025 के दौरान पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के विरूद्ध चुनाव लड़ने के आरोप एवं अनुशासन भंग करने के मामले में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष मा. किरण सिंह देव जी ने निम्नलिखित कार्यकर्ताओं को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here