सहकारी बैंकों में बजती है पुलिस की खास ऑडियो क्लिप, ताकि किसानों की गाढ़ी कमाई पर हाथ साफ न कर सकें उठाईगिरे, देखिए Video


पुलिस थाना दर्री की टीम शुक्रवार को जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक NTPC जमनीपाली शाखा पहुंची थी। यहां लेन देन के लिए आए ग्राहकों को एक खास ऑडियो क्लिप सुनाकर रकम निकासी के वक्त सजग और सतर्क रहने की लिए जागरूक किया गया। जिला पुलिस कप्तान सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर जिले के सभी छह सहकारी बैंक शाखाओं में विशेषकर धान बिक्री की रकम लेने आ रहे किसानों की गाढ़ी कमाई की सुरक्षा सुनिश्चित करने ये पहल की जा रही है।


कोरबा(theValleygraph.com)। जिले के विभिन्न जिला सहकारी बैंकों में किसानों द्वारा विक्रय किए गए धान की प्रथम किस्त का वितरण किया जा रहा है। इस दौरान बैंकों में बड़ी संख्या में किसान एकत्रित होते हैं। भीड़ में उठाईगिरी की घटना हो सकती है। उठाईगिरी की घटना को रोकने एवं लोगों को सावधान करने कोरबा जिला पुलिस ने एक अच्छी पहल की है। जिला पुलिस कप्तान सिद्धार्थ तिवारी (IPS) के दिशा निर्देश पर सजग कोरबा सतर्क कोरबा के तहत एक अनोखी पहल की गई है।


हिंदी के साथ छत्तीसगढ़ी में भी क्लिप और पुलिस हेल्पलाइन नंबर 9479193399 की जानकारी, कुछ भी संदिग्ध दिखे तो तत्काल पुलिस से संपर्क करें


दअरसल जिला पुलिस की टीम जिलेभर में संचालित जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की छह शाखाओं में सजग कोरबा सतर्क कोरबा अभियान चला रही है। इसके तहत खासकर धान बिक्री की राशि लेने आए किसानों को फोकस करते हुए उन्हें सावधान रहने एक ऑडियो क्लिप तैयार किया गया है। जिला पुलिस द्वारा 3 मिनट 9 सेकेंड और एक मिनट 5 सेकेंड की दो क्लिप बनाई गई है, जिसे स्पीकर पर मुनादी की तरह बैंक शाखाओं में अनाउंसमेंट करने के निर्देश दिए गए हैं। बैंक प्रबंधन इस निर्देश का प्रतिदिन पालन करे, इसकी भी मॉनिटरिंग की जा रही है। संबंधित थाने की पुलिस टीम भी प्रतिदिन बैंक जाकर दी यह सुनिश्चित कर रही है। बैंक शाखाओं में प्रतिदिन खासकर जब अधिक भीड़ हो, उस ऑडियो क्लिप को बजाने के निर्देश दिए गए हैं।

जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक NTPC जमनीपाली शाखा पहुंची थी दर्री पुलिस की टीम, ऑडियो प्रसारित कर किया जागरूक

पिछले माह खैरागढ़ में सामने आई थी एक घटना

बता दें कि पिछले माह की 17 जनवरी को खैरागढ़ शहर से एक घटना सामने आई थी। यहां के जिला सहकारी बैंक शाखा में एक किसान अपनी रकम निकालने पहुंचा था। काउंटर के पास किसान ने एक लाख 95 हजार रुपए निकालने अपना विड्राल जमा कराया। बैंक कैशियर द्वारा काउंटर में किसान को राशि दिए जाने के बाद बाजू में खड़े अज्ञात शख्स ने उक्त राशि को छीनकर भागने की कोशिश की। तभी बैंक में मौजूद अन्य हितग्राहियों ने आरोपी की धरपकड़ के लिए शोर मचाना शुरू कर दिया। आरोपी पकड़े जाने के डर से छीने पैसे को मौके पर ही छोड़कर बैंक के बाहर खड़ी अपनी बाइक से भाग निकला। इस तरह की घटना कोरबा में न हो, इसलिए जिला पुलिस सतर्क और सजग करने जुटी है।


इस वीडियो में देखें, ऑडियो क्लिप में क्या है…,


हिंदी के साथ छत्तीसगढ़ी में भी क्लिप और पुलिस हेल्पलाइन नंबर 9479193399 की जानकारी


जिला पुलिस ने आम जनों से अपील…,

कोरबा जिला पुलिस ने आम जनों से अपील की है कि शहर में अनुशासन बनाए रखने में सहयोग करें। शादी ब्याह के लिए गहने जेवर खरीदने किसी ज्वेलरी शॉप में, धान खरीदी के मौके पर भीड़ भरे इलाके में, बैंक एवं ATM में मुंह में स्कार्फ लगाकर न जाएं। उठाईगिरों से सतर्क रहें और बैंक से नकद निकालने के दौरान अकेले न जाकर तीन से चार विश्वासपात्र लोगों के साथ जाएं। बैंक से रकम निकालकर घर जाते समय बीच में कहीं भी न रुकें। सीधे घर पर या अपने कार्यस्थल पर ही जाएं। किसी अंजान व्यक्ति के बहकावे में न आएं और लापरवाहीपूर्वक रुपए को गाड़ी की डिक्की पर असुरक्षित न छोड़ें। बैंक या आसपास कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो बिना देर तत्काल पुलिस सहायता केंद्र को सूचित करें। सर्दियों के इस मौसम में अपने मकान को असुरक्षित रूप से खाली छोड़कर न जाएं। जाना जरूरी हो तो एक चौकीदार रखें या अपने आस पड़ोस के लोगों को सूचित कर के ही जाएं और हो सके तो CCTV कैमरे जरूर लगवाएं। भीड़ भाड़ वाले इलाके में जेबकतरे, चेन स्नेचर और मोबाइल चोर सक्रिय रहते हैं। ऐसे मौकों पर सतर्क रहें। ऐसे मौकों पर कोई संदिग्ध सामान, संदिग्ध महिला पुरुष या संदिग्ध फेरी वाले दिखें तो तत्काल इसकी सूचना नजदीकी पुलिस स्टेशन पर दें अथवा जिला पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 9479193399 पर सम्पर्क करें।


प्रदेशभर के किसानों को धान खरीदी के अंतर की राशि जारी, चिरमिरी की सभा में सीएम साय की घोषणा

उल्लेखनीय होगा कि छत्तीसगढ़ में किसानों को धान खरीदी के अंतर की राशि जारी कर दी गई है। शुक्रवार को चिरमिरी की सभा में सीएम विष्णुदेव साय ने यह जानकारी दी। प्रदेश के 27 लाख किसानों को 12 हजार करोड़ एकमुश्त भुगतान किया गया है। यह रकम धान अंतर की राशि के रूप में सीधे किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जा रही है। तीन-चार दिन में किसानों के खाते में राशि पहुंच जाएगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *