कॉलेजों की मुख्य परीक्षा-2024-25 में शामिल होने की तैयारी में जुटे विद्यार्थियों के लिए जरूरी खबर है। अटल यूनिवर्सिटी ने नामांकन पत्र एवं परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि में वृद्धि की है। अब तक आवेदन नहीं कर पाए छात्र छात्राएं विलंब शुल्क के साथ अब 15 फरवरी तक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं। नामांकन पत्र भरने 250 रूपए और परीक्षा फॉर्म भरने के लिए 200 रुपए का विलंब शुल्क देना होगा।
अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर की मुख्य परीक्षा-2024-25 में सम्मिलित होने के लिए समस्त वार्षिक पद्धति के स्नातक प्रथम/द्वितीय/तृतीय (नियमित/भूतपूर्व / स्वाध्यायी / पूरक अंतिम अवसर) / स्नातकोत्तर पूर्व/अंतिम (स्वाध्यायी) एवं डिप्लोमा (नियमित/भूतपूर्व) पाठ्यक्रमों के छात्र-छात्राओं का नामांकन / परीक्षा आवेदन विश्वविद्यालय के अधिकृत वेब पोर्टल https://exam.bucgexam.in के माध्यम से आनलाईन भरे जाने दिनांक 18.01.2025 को जारी अधिसूचना में वृद्धि की गई है।
यहां देखें अधिसूचना...