वार्ड 26 में अब्दुल रहमान के समर्थन में विशाल जनरैली, जनता ने दिया भरपूर प्यार

Share Now

कोरबा। वार्ड 26 रविशंकर नगर में आज निर्दलीय प्रत्याशी अब्दुल रहमान (टॉर्च छाप) के समर्थन में एक भव्य और ऐतिहासिक जनरैली निकाली गई, जिसमें वार्डवासियों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। रैली में भारी भीड़ उमड़ी, जिसमें युवा, बुजुर्ग, महिलाएं और समाज के हर वर्ग के लोग शामिल हुए। पूरे वार्ड में अब्दुल रहमान के समर्थन में नारे गूंजते रहे, और माहौल पूरी तरह उनके पक्ष में नजर आया। यह रैली वाल्मीकि आवास, एलआईजी, एमआईजी, विस्तार होते कृष्णा नगर पहुंची।

बुजुर्गों से आशीर्वाद, युवाओं से साथ की अपील

जनरैली के दौरान अब्दुल रहमान ने वार्ड के बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया और युवाओं व अन्य वार्डवासियों से एकजुट होकर वार्ड के सम्मान और विकास के लिए साथ देने की अपील की। उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया कि वे पहले की तरह इस बार भी पूरी निष्ठा से उनकी सेवा में समर्पित रहेंगे।

जनता का अभूतपूर्व समर्थन, टॉर्च छाप को जिताने का संकल्प

रैली में उपस्थित सैकड़ो समर्थकों ने अब्दुल रहमान को जीत का भरोसा दिलाया और कहा कि वे इस बार भी टॉर्च छाप के पक्ष में मतदान करेंगे। लोगों ने कहा कि अब्दुल रहमान ने हमेशा जनता के सुख-दुख में साथ दिया है और उनके नेतृत्व में वार्ड का निरंतर विकास हुआ है।

यह सिर्फ चुनाव नहीं, वार्ड की अस्मिता की लड़ाई” – अब्दुल रहमान

रैली को संबोधित करते हुए अब्दुल रहमान ने कहा, “यह चुनाव सिर्फ मेरी जीत-हार का नहीं, बल्कि हमारे पूरे वार्ड की अस्मिता और स्वाभिमान की लड़ाई है। बाहरी ताकतें हमारे शांत वार्ड को गंदी राजनीति में बदलना चाहती हैं, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे। मैं आप सबसे निवेदन करता हूँ कि इस बार भी मेरा साथ दें, ताकि अधूरे कार्य पूरे कर सकूँ और वार्ड को आगे ले जा सकूँ।”

रैली के बाद बढ़ी हलचल, विरोधी खेमे में बेचैनी

इस विशाल जनसैलाब को देखकर राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है। वार्ड में अब्दुल रहमान की मजबूत पकड़ और जनता का अपार समर्थन देखकर विरोधी खेमे में बेचैनी बढ़ गई है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि 26 नंबर वार्ड के मतदाता इस चुनाव में किसे अपना प्रतिनिधि चुनते हैं।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

देवांशी, गौतम & रविकिशन ने जीत के साथ सेलिब्रेट किया आजादी का जश्न, अपने नाम किया एकलव्य इंडिपेंडेंस कप-१ के विजेता का खिताब

कोरबा। स्वतंत्रता दिवस पर एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना कोरबा द्वारा आयोजित ओपन बैडमिंटन एकल टूर्नामेंट के…

4 hours ago

कर्तव्य के लिए न्योछावर हुए पुलिस के अमर बलिदानी किरीत राम पटेल को किया गया नमन, पत्नी अहिल्या को सम्मान

कर्तव्य के लिए न्योछावर हुए पुलिस के वीर बलिदानी किरीत राम पटेल को किया गया…

2 days ago

NEP में स्टूडेंट्स के लिए ज्ञान-विज्ञान व शोध की अनंत संभावनाओं के साथ कॅरियर की हर कठिनाई का समाधान मौजूद है: डाॅ प्रशांत बोपापुरकर

कमला नेहरु महाविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 अंतर्गत नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं का दीक्षारंभ समारोह आयोजित…

2 days ago

NTPC में प्रबंधकों से लेकर GM तक इन पदों पर वैकेंसी, 80 हजार से 1.20 लाख तक वेतन, देखें क्या हैं योग्यताएं

विद्युत क्षेत्र में देश की अग्रणी ऊर्जा संस्था एनटीपीसी द्वारा आपको अपने करियर को सशक्त…

2 days ago

कॉलेजों के स्वाध्यायी स्टूडेंट्स स्नातक में पंजीयन व नामांकन के लिए 16 से 31 अगस्त तक भर सकेंगे आवेदन

अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर से संबद्ध कॉलेजों में स्वाध्यायी स्टूडेंट्स के लिए स्नातक पाठ्यक्रमों…

2 days ago