कोरबा। वार्ड 26 रविशंकर नगर में आज निर्दलीय प्रत्याशी अब्दुल रहमान (टॉर्च छाप) के समर्थन में एक भव्य और ऐतिहासिक जनरैली निकाली गई, जिसमें वार्डवासियों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। रैली में भारी भीड़ उमड़ी, जिसमें युवा, बुजुर्ग, महिलाएं और समाज के हर वर्ग के लोग शामिल हुए। पूरे वार्ड में अब्दुल रहमान के समर्थन में नारे गूंजते रहे, और माहौल पूरी तरह उनके पक्ष में नजर आया। यह रैली वाल्मीकि आवास, एलआईजी, एमआईजी, विस्तार होते कृष्णा नगर पहुंची।
बुजुर्गों से आशीर्वाद, युवाओं से साथ की अपील
जनरैली के दौरान अब्दुल रहमान ने वार्ड के बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया और युवाओं व अन्य वार्डवासियों से एकजुट होकर वार्ड के सम्मान और विकास के लिए साथ देने की अपील की। उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया कि वे पहले की तरह इस बार भी पूरी निष्ठा से उनकी सेवा में समर्पित रहेंगे।
जनता का अभूतपूर्व समर्थन, टॉर्च छाप को जिताने का संकल्प
रैली में उपस्थित सैकड़ो समर्थकों ने अब्दुल रहमान को जीत का भरोसा दिलाया और कहा कि वे इस बार भी टॉर्च छाप के पक्ष में मतदान करेंगे। लोगों ने कहा कि अब्दुल रहमान ने हमेशा जनता के सुख-दुख में साथ दिया है और उनके नेतृत्व में वार्ड का निरंतर विकास हुआ है।
“यह सिर्फ चुनाव नहीं, वार्ड की अस्मिता की लड़ाई” – अब्दुल रहमान
रैली को संबोधित करते हुए अब्दुल रहमान ने कहा, “यह चुनाव सिर्फ मेरी जीत-हार का नहीं, बल्कि हमारे पूरे वार्ड की अस्मिता और स्वाभिमान की लड़ाई है। बाहरी ताकतें हमारे शांत वार्ड को गंदी राजनीति में बदलना चाहती हैं, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे। मैं आप सबसे निवेदन करता हूँ कि इस बार भी मेरा साथ दें, ताकि अधूरे कार्य पूरे कर सकूँ और वार्ड को आगे ले जा सकूँ।”
रैली के बाद बढ़ी हलचल, विरोधी खेमे में बेचैनी
इस विशाल जनसैलाब को देखकर राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है। वार्ड में अब्दुल रहमान की मजबूत पकड़ और जनता का अपार समर्थन देखकर विरोधी खेमे में बेचैनी बढ़ गई है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि 26 नंबर वार्ड के मतदाता इस चुनाव में किसे अपना प्रतिनिधि चुनते हैं।
गांव पहुंचते ही पोलिंग पार्टी का तिलक-वंदन, हेडमास्टर ने लगाया बैज और पुष्प वर्षा कर…
पुरानी बस्ती क्षेत्र में एक माह के भीतर एक बार फिर गौवंश के अवशेष मिले…
पंजाब से एक गजब की खबर सामने आ रही है। यहां सरकार में एक ऐसा…
भारतीय जनता पार्टी ने नगर निगम के सभापति की कुर्सी पर सुयोग्य जनप्रतिनिधि के चयन…
नौकरी की खोज में जुटे हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है।…
बिना बताए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव व नगरीय निकाय निर्वाचन कार्य में बिना सूचना अनुपस्थित रहने…